trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12602969
Home >>जयपुर

Rajasthan: राहुल गांधी के बयान पर BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का पलटवार, बोले- उनका दिल कहीं और लगा है

Rajasthan: राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है. मदन राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी के भारत को लेकर दिया गया बयान उनकी सोच को दर्शाता है. उनके बयान से लगता है कि वे शब्दों का चयन तक सही तरीके से नहीं कर पाते हैं.   

Advertisement
Madan Rathore
Madan Rathore
Vishnu Sharma Jaipur|Updated: Jan 15, 2025, 09:15 PM IST
Share

Rajasthan: राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है. राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी का दिल और दिमाग स्थिर नहीं है वह शब्दों का ठीक ढंग से चयन नहीं कर पा रहे हैं. दरअसल राहुल गांधी ने भारत, आरएसएस और बीजेपी को लेकर बयान दिया. इसके बाद सियासी बवाल शुरू हो गई. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: BJP के इस पूर्व MLA ने नरेश मीणा थप्पड़ कांड की करी तारीफ, बोले...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी के भारत को लेकर दिया गया बयान उनकी सोच को दर्शाता है. भारत स्टेट से संघर्ष करने जैसा बयान उनको नहीं देना चाहिए. उनके बयान से लगता है कि वे शब्दों का चयन तक सही तरीके से नहीं कर पाते हैं. 

मदन राठौड़ ने कहा कि उनकी बातों से यह स्पष्ट हो गया है कि उनका दिमाग कहीं और, शरीर कहीं और, और दिल कहीं और लगा हुआ है. राठौड़ ने आगे कहा कि राहुल गांधी खुद अपनी पार्टी के बारे में भी नहीं जानते. राजस्थान की कांग्रेस इकाई RSS की तरह शाखा लगाने की बात कहती है, तो उन्हें कांग्रेस छोड़कर RSS ज्वॉइन कर लेना चाहिए. वह कह रहे हैं कि भारत स्टेट से संघर्ष करेंगे. 

भारत के प्रति राहुल गांधी का रुख पता नहीं ऐसा क्यों है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि राहुल ननिहाल इटली को ज्यादा याद रखते हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. संघ की विचारधारा किसी व्यक्ति विशेष या परिवार विशेष के लिए नहीं है. 

आरएसएस हमारी संस्कृति, हमारे नैतिक मूल्यों, हमारी सभ्यता और हमारे आदर्शों को महत्व देता है और इनके संवर्धन के लिए कार्य करता है. राहुल गांधी को देश को मजबूत बनाने वाली, भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाली बातें करनी चाहिए थी, लेकिन उनका भारत से संघर्ष करने का बयान देना पूर्ण रूप से निदंनीय है.

Read More
{}{}