Rajasthan Board 10th 12th Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा वोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे जल्द ही जारी करने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है.
राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन यानी जांच शुरू हो चुकी है. माना जा रहा है कि जो अप्रैल के अंत तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) मई माह के 1 से 7 तारीख के बीच 10वीं और 12वीं के परिणामों को जारी कर सकता है. इसके बाद रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया जायेगा.
नतीजे जारी होने के साथ ही लिंक RBSE की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर घोषित कर दिया जायेगा जिसके बाद आप रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके परिणाम चेक कर सकेंगे.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) द्वारा 10वीं मैट्रिक और 12वीं इंटर की वार्षिक परीक्षा को 7 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आयोजित किया था. इसमें राजस्थान बोर्ड 10वीं वार्षिक परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च और राजस्थान बोर्ड 12वीं की वार्षिक परीक्षा 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं.
ये भी पढ़ें- SI भर्ती परीक्षा पर बोले सीएम भजनलाल शर्मा,कहा-युवा हित में लेंगे फैसला,गहलोत को बताया युवाओं के भविष्य के सौदागर!
राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा की परीक्षा में हरेक साल लगभग 20 लाख छात्र-छात्राएं हिस्सा लेती हैं. इस बार करीब 11 लाख छात्र 10वीं की परीक्षा में और करीब 10 लाख छात्र 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं.
बता दें कि राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा में पिछली बार में लड़कियों ने बाजी मारी थी. 10वीं कक्षा में झुंझुनूं (Jhunjhunu) की रहने वाली दीक्षा चौधरी (Diksha chaudhary) ने टॉप (Top) किया था.
वहीं 12वीं साइंस में छात्राओं का सफलता प्रतिशत 97.39 फीसदी रहा जबकि छात्रों का सफलता प्रतिशत 94.72 फीसदी रहा. जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में लड़कियों का सफलता प्रतिशत 98.01 प्रतिशत रहा जबकि लड़कों का सफलता प्रतिशत 95.85 प्रतिशत रहा था.