trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12121007
Home >>जयपुर

Rajasthan breaking: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में हुए तबादले,जाने अब कौन कहां होगा मौजूद?

Rajasthan breaking: राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं.डीएसओ, प्रवर्तन अधिकारी,प्रवर्तन निरीक्षक के तबादले हुए हैं. जाने अब कौन कहां होगा मौजूद.

Advertisement
फाइल फोटो.
फाइल फोटो.
Deepak Goyal|Updated: Feb 21, 2024, 01:22 PM IST
Share

Rajasthan breaking: राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से बड़ी खबर है. बता दें कि इस समय प्रदेश में ताबड़तोड़ तबादले हो रहे हैं. प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद से सभी विभागों में बड़े पैमाने पर बदलाव किया जा रहा है. 

इसीक्रम में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में तबादले किए गए हैं.डीएसओ,प्रवर्तन अधिकारी,प्रवर्तन निरीक्षक के तबादले किए गए हैं.
5 जिला रसद अधिकारियों,11 प्रवर्तन अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं.18 प्रवर्तन निरीक्षकों और 1कनिष्ठ सहायक का भी तबादला किया गया है.

 

इन 5 जिला रसद अधिकारियों के तबादले

अंकित पचार- गंगापुरसिटी डीएसओ
सुनील कुमार घोडेला-डीएसओ, हनुमानगढ़
राहुल राज जादौन- धौलपुर, डीएसओ
संदीप माथुर- डीएसओ, कोटपूतली-बहरोड़
विनय कुमार- डीएसओ, प्रतापगढ़

इन 11 प्रवर्तन अधिकारियों के भी हुए तबादले 

ज्ञानचंद जाटव- EO,नीमकाथाना
बनवारीलाल-EO,सवाईमाधोपुर
रणजीत सिंह सिसोदिया-EO,राजसमंद
इंद्रपाल मीना-EO,टोंक, राजेश बंसल-EO, शाहपुरा
कुशाल बिलाला-EO,बूंदी,
शशि शेखर शर्मा-EO,खाद्य विभाग मुख्यालय,जयपुर
सुनीता शर्मा-EO,जयपुर प्रथम,विजय सिंह-EO,उदयपुर
हेमंत कुमार आर्य-डीएसओ,अजमेर द्वितीय का अति.चार्ज
खेमाराम मेघवाल-EO,केकडी

आयुर्वेद विभाग में किए बड़े बदलाव

बात दें कि राजस्थान के आयुर्वेद विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए हैं. मिली जानकारी के अनुसार 172 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. वहीं,119 आयुर्वेद नर्स/कंपाउंडर के भी तबादले किए गए हैं. 18 मंत्रालयिक कार्मिकों के भी तबादले किए गए हैं.10 यूनानी चिकित्सा अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं.

राजसमंद पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल

बता दें कि राजसमंद पुलिस बेड़े में बड़े बदलाव किए गए हैं. एसपी का पदभार संभालने के बाद मनीष त्रिपाठी ने किया बड़ा फेरबदल,
सीआई 7, एसआई 28, एएसआई 36, हेडकांस्टेबल 61 और 276 कांस्टेबलों को भी किया गया इधर उधर,सात पुलिस निरीक्षकों के बदले गए थाने,योगेश चौहान को लगाया राजनगर,लीलाधर मालवीय को लगाया नाथद्वारा, हनवंत सिंह को लगाया भीम, सुनील शर्मा को लगाया रेलमगरा, लक्ष्मणराम को लगाया गया महिला अपराध अनुसंधान सेल, दलपत सिंह को लगाया गया श्रीनाथजी मंदिर थाना.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: जयपुर में यूथ कांग्रेस 'शंखनाद' आज, सीएम हाउस का घेराव करने का ऐलान

 

 

Read More
{}{}