trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12120788
Home >>जयपुर

Rajasthan Breaking: तबादलों के लिए दो दिन और बढ़ाए गए,परिवहन विभाग,वन विभाग समेत यहां हुए बड़े बदलाव

Rajasthan Breaking: राजस्थान में तबादलों को लेकर बड़ा अपडेट है, बता दें कि 20 फरवरी तक आखिरी तिथि थी तबादलों की. अब 22 फरवरी तक जारी हो सकेगी तबादला सूची. लेकिन इसके बाद भी अभी परिवहन, पशुपालन समेत वन विभाग में तबादले किए गए हैं. 

Advertisement
Rajasthan Breaking: तबादलों के लिए दो दिन और बढ़ाए गए,परिवहन विभाग,वन विभाग समेत यहां हुए बड़े बदलाव
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 21, 2024, 11:34 AM IST
Share

Rajasthan Breaking:  राजस्थान में तबादलों के लिए दो दिन और बढ़ाए गए हैं, पहले 20 फरवरी तक थी तबादलों की आखिरी तिथि.अब 22 फरवरी तक जारी हो सकेगी तबादला सूची.प्रशासनिक सुधार विभाग ने आदेश जारी किया है.
देर रात तक विभागों ने तबादला सूचियां की जारी.

कल देर शाम को स्वायत्त शासन निदेशालय,मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट से ड्रग ऑफिसर,आरटीओ, जलदाय विभाग, जयपुर पुलिस आयुक्तालय से कई सूचियां जारी हुईं हैं.अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं.

 

परिवहन विभाग में हुए तबादले

राजस्थान परिवहन विभाग में 4 कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं.कनिष्ठ सहायक मामराज सहित 4 कार्मिक बदले गए हैं.
परिवहन आयुक्त ने आदेश जारी किए हैं.

वन विभाग में भी किए गए तबादले

बता दें कि राजस्थान वनविभाग में भी तबादले किए गए हैं. 69 वनपाल, 82 सहायक वनपाल,116 वन रक्षक, 8 ड्राइवर, 11 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
17 मंत्रालयिक कर्मचारी, 120 वरिष्ठ सहायक,24 प्रशासनिक अधिकारी, 99 सहायक प्रशासनिक अधिकारी,188 रेंजर ग्रेड द्वितीय के किए गए हैं तबादले.

 पशुपालन विभाग भी हुआ बड़ा बदलाव

राजस्थान पशुपालन विभाग में भी तबादले किए गए हैं.108 पशु चिकित्सा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. संयुक्त सचिव कश्मी कौर ने जारी किए हैं आदेश.

रिपोर्टर- काशीराम चौधरी

ये भी पढ़ें- यहां गजब है! 10 हजार करोड़ रु. का राजस्व, फिर भी रो रहे भिवाड़ीवासी, क्योंकि सड़कें बन गईं हैं समंदर

 

Read More
{}{}