trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12075713
Home >>जयपुर

Rajasthan breaking: नियुक्ति आदेश में लिखा नई पेंशन योजना होगी लागू,अफसरों से हुई गड़बड़ी,विभाग ने जारी किया संसोधन

Rajasthan breaking: राजस्थान में कृषि विभाग की नियुक्ति आदेश में अफसरों से गड़बड़ी हुई है.नियुक्ति आदेश में लिखा,नई पेंशन योजना लागू होगी.नव नियुक्त कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना के जारी कर दिए आदेश.

Advertisement
Rajasthan breaking: नियुक्ति आदेश में लिखा नई पेंशन योजना होगी लागू,अफसरों से हुई गड़बड़ी,विभाग ने जारी किया संसोधन
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 24, 2024, 11:09 AM IST
Share

Rajasthan breaking:  राजस्थान में कृषि विभाग के एक आदेश को लेकर बड़ी खबर है. बता दें कि इस समय कृषि विभाग ने जो आदेश जारी किया है, उसको लेकर हर जगह चर्चा हो रही है. नियुक्ति आदेश में लिखा,नई पेंशन योजना लागू होगी. इसके बाद से लाभार्थियों में कुछ समय के लिए खुशी का माहौल बन गया. पर ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही.

पिछली सरकार लागू कर चुकी है, पुरानी पेंशन योजना

गलती पता चली तो पुराने आदेश से किए बिंदु विलोपित.कृषि विभाग की नियुक्ति आदेश में अफसरों से बड़ी गड़बड़ी हुई है.नव नियुक्त कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना के जारी कर दिए आदेश.अंशदायी पेंशन योजना 29 जनवरी 2004 के तहत जारी किए आदेश.जबकि पिछली सरकार राज्य में लागू कर चुकी है, पुरानी पेंशन योजना.

बिंदु को विलोपित का आदेश जारी

गलती सामने आने पर कृषि विभाग ने अब जारी किया संशोधन.अंशदायी पेंशन योजना संबंधी बिंदु को विलोपित का आदेश जारी.यानी नवनियुक्त कर्मचारियों के लिए जारी रहेगी पुरानी पेंशन योजना.

Reporter- Kashiram Choudhary

 

ये भी पढ़ें- राजस्थान के सरकारी स्कूलों में होगा सूर्य नमस्कार, छात्रों में दिखेंगे ये बड़े बदलाव

 

Read More
{}{}