trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12652518
Home >>जयपुर

Rajasthan Budget 2025: युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर, रोडवेज को दी जाएंगी 500 नई बसें, जानें बजट में क्या-क्या हुई घोषणाएं?

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान की डिप्टी CM एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज राजस्थान का बजट 2025 विधानसभा में पेश किया. राजस्थान बजट 2025 में बुनियादी ढांचे के विकास, युवाओं के लिए रोजगार, महिला कल्याण, शहरी सुधार और सार्वजनिक परिवहन को प्राथमिकता दी गई है.   

Advertisement
Rajasthan Budget 2025
Rajasthan Budget 2025
Aman Singh |Updated: Feb 19, 2025, 03:44 PM IST
Share

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान की डिप्टी CM एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज राजस्थान का बजट 2025 विधानसभा में पेश किया. बजट 2025 लगभग हर वर्ग के लोगों को कुछ न कुछ लेकर आया. 

राजस्थान बजट 2025 में बुनियादी ढांचे के विकास, युवाओं के लिए रोजगार, महिला कल्याण, शहरी सुधार और सार्वजनिक परिवहन को प्राथमिकता दी गई है. बजट में कुछ मुख्य वर्ग पर घोषणाएं हुई हैं. आइए जानते हैं कि किस वर्ग के लोगों को क्या-क्या बजट में मिला. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2025: डिप्टी CM दीया कुमारी ने अलग से पेश किया कृषि बजट

बजट में हुईं ये मुख्य घोषणाएं

सामाजिक सुरक्षा और सरकारी कर्मचारी कल्याण

संविदा कर्मचारियों के लिए 1,050 नई स्थायी भर्तियां की जाएंगी. 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली की योजना का विस्तार किया जाएगा. वेतन विसंगतियों को दूर करने और नई वेतन समिति का गठन किया जाएगा.

 

शिक्षा और ऊर्जा सुधार

राजस्थान के 62,000 स्कूलों में बाल वाटिकाओं की स्थापना की जाएगी. बाल वाटिका में शिक्षकों की नई भर्ती भी की जाने की संभावना है. स्वच्छ ऊर्जा के लिए 6 हजार मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा उत्पादन की का विस्तार किया जाएगा. सामुदायिक सौर ऊर्जा परियोजना के तहत जमीन न रखने वाले अल्पसंख्यक परिवारों को लाभ पहुंचाने की पहल की जाएगी.

जल आपूर्ति और पर्यावरण सुरक्षा

प्रदेश में 1 हजार नए ट्यूबवेल स्थापित करने की बजट में घोषणा की गई. ग्रामीण क्षेत्रों में 425 करोड़ रुपये से अधिक की जल परियोजनाएं. 2 लाख घरों में पाईप लाइन कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे.

महिला एवं नागरिक सुविधा सुधार

स्वामित्व योजना के तहत 2 लाख परिवारों को भूमि पट्टे वितरित करने के बजट में घोषणा की गई. नवगठित नगरीय निकायों में 500 "पिंक टॉयलेट्स" बनाने के लिए 175 करोड़ रुपये का बजट पारित हुआ.

परिवहन और रोडवेज सुधार

रोडवेज को 500 नई बसें दी जाएंगी. सुगम यातायात के लिए विशेष मॉडल पर नई बसों का संचालन किया जाएगा. स्टेट हाईवे और एलिवेटेड रोड परियोजनाओं के लिए 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि आवंटित की जाएगी.

ग्रामीण और बुनियादी ढांचा विकास

500 करोड़ रुपये खर्च करके 200 गांवों का विकास किया जाएगा. हर जिले में पंचतत्व के संतुलित विकास के लिए 550 करोड़ रुपये का बजट पारित हुआ. बजट 2025 में डांग और मेवात क्षेत्र की विशेष राशि 50 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ की गई.

शहरी विकास और मेट्रो परियोजना

जयपुर मेट्रो फेज 2 के विस्तार के लिए 12 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. सीतापुरा से अंबाबाड़ी और जगतपुरा से वैशाली नगर तक मेट्रो लाइन विस्तार की जाएगी. शहरी ट्रैफिक सुधार के लिए जयपुर में 250 करोड़ रुपये का बजट पारित हुआ. 15 प्रमुख शहरों में रिंग रोड निर्माण की योजना, जिसके लिए 50 हजार करोड़ रुपये की DPR तैयार होगी की जाएगी.

Read More
{}{}