trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12653116
Home >>जयपुर

Rajasthan Budget 2025: बिजली, प्रॉपर्टी, लोन... जानें राजस्थान में क्या सस्ता हुआ क्या महंगा ?

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बुधवार को अपना दूसरा पूर्ण बजट पेश किया. इस बार के बजट में क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा? यहां देखिए, पूरी लिस्ट...

Advertisement
Rajasthan Budget 2025
Rajasthan Budget 2025
Pratiksha Maurya|Updated: Feb 19, 2025, 11:47 PM IST
Share

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान सरकार के बजट 2025-26 में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कई राहत घोषणाएं कीं. पत्नी के साथ 50 लाख तक की संयुक्त प्रॉपर्टी खरीदने पर स्टांप ड्यूटी आधा प्रतिशत कम होगी. परिवार के सदस्यों के पक्ष में पावर ऑफ अटॉर्नी पर स्टांप ड्यूटी में छूट का दायरा बढ़ाया गया. हालांकि, पेट्रोल-डीजल और सीएनजी की कीमतों में कोई राहत नहीं मिली, लेकिन वैट, जीएसटी, एक्साइज और स्टांप टैक्स डिफाल्टरों को एमनेस्टी योजना के तहत राहत देने का प्रयास किया गया है.

पत्नी के साथ प्रॉपर्टी खरीदना सस्ता
अब 50 लाख तक की प्रॉपर्टी पत्नी के साथ संयुक्त रूप से खरीदने पर स्टांप ड्यूटी आधा फीसदी कम लगेगी. पहले 6% ड्यूटी के हिसाब से 3 लाख रुपए चुकाने पड़ते थे, जो अब 2.75 लाख रह जाएगी. इसके अलावा, स्टांप ड्यूटी पर लगने वाला 30% सरचार्ज भी कम होगा. पहले 90 हजार रुपए का सरचार्ज लगता था, जो अब 82,500 रुपए होगा. कुल मिलाकर पति-पत्नी को प्रॉपर्टी खरीदने पर 32,500 रुपए तक की बचत होगी.

पावर ऑफ अटॉर्नी के लिए परिजनों का बढ़ाया दायरा
अब पावर ऑफ अटॉर्नी पर स्टांप ड्यूटी में छूट का लाभ पुत्रवधू, नातिन और नाती को भी मिलेगा. पहले यह लाभ केवल पत्नी, बेटे-बेटी, पोता-पोती तक सीमित था. इन पारिवारिक सदस्यों के नाम पावर ऑफ अटॉर्नी करने पर अधिकतम 2,000 रुपए की स्टांप ड्यूटी देनी होगी, जो पहले पुत्रवधू, नाती और नातिन के लिए लागू नहीं थी.

खनन के लिए क्वारी लाइसेंस लेना हुआ सस्ता
अब खनन पट्टाधारकों को क्वारी लाइसेंस सस्ता मिलेगा. सरकार ने इसकी फीस 5,000 रुपए से घटाकर 3,000 रुपए करने का ऐलान किया है. क्वारी लाइसेंस, जिसे खनन की अनुमति के लिए खान विभाग जारी करता है, अब कम लागत में उपलब्ध होगा, जिससे माइनिंग उद्योग को राहत मिलेगी.

बिजली बिल में मिलेगा कंडीशनल फायदा
मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली बिल योजना के तहत अब 100 यूनिट की बजाय 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी. हालांकि, विशेषज्ञों के अनुसार, यह घोषणा कुछ शर्तों के साथ लागू हो सकती है.

लखपति दीदी को मिलने वाला लोन सस्ता
राजीविका मिशन के तहत 20 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की योजना के साथ ही लोन सस्ता करने की घोषणा की गई है. पहले 1 लाख रुपए पर 2.5% ब्याज लिया जाता था, जिसे अब 1.5% कर दिया गया है. इस योजना का लक्ष्य 3 लाख महिलाओं को सस्ती ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराना है.

5 हजार अन्नपूर्णा भंडार पर मिलेंगे सस्ते प्रोडक्ट
प्रदेश में 5 हजार नए अन्नपूर्णा भंडार खोलने की घोषणा की गई है. ये उचित मूल्य की दुकानों पर संचालित होंगे, जहां खाद्य सुरक्षा श्रेणी के परिवारों को सस्ते मसाले और दालें उपलब्ध करवाई जाएंगी.

पेट्रोल और डीजल में कोई राहत नहीं मिली
बजट में पेट्रोल और डीजल पर वैट कम होने की उम्मीद थी, लेकिन भजनलाल सरकार ने इस पर कोई महत्वपूर्ण घोषणा नहीं की. वैट दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया, जिससे आमजन को राहत नहीं मिली.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Budget: भजनलाल सरकार ने महिलाओं पर की सौगातों की बारिश, किए कई बड़े ऐलान 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}