trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12635529
Home >>जयपुर

लाल डायरी पर हंगामे के बाद आज विपक्ष ने बांधी काली पट्टी, पूछा-क्या किरोड़ी लाल मीणा का फोन टैप हुआ ?

Rajasthan : विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के टेलीफोन टैपिंग का मामला उठाया और कहा कि ये मामला गंभीर है, क्योंकि एक मंत्री ये आरोप सीधे अपने मुख्यमंत्री पर लगा रहा है. 

Advertisement
Rajasthan Budget Session 2025 Congress gird Bhajanlal government on Kirori Lal Meena phone tapping
Rajasthan Budget Session 2025 Congress gird Bhajanlal government on Kirori Lal Meena phone tapping
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 07, 2025, 11:35 AM IST
Share

Rajasthan Budget Session 2025 : राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही आज हंगामे के साथ ही शुरू हुई. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि ये गंभीर मामला है, कि सरकार के एक मंत्री ने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है. आपको बता दे कि इस्तीफा दे चुके कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर जासूसी करने और फोन टैप करने का संगीन आरोप लगाया है. 

किरोड़ी लाल मीणा हालांकि सेहत का हवाला देकर सदन की कार्यवाही से अनुपस्थित हैं, लेकिन सदन के बाहर उनका दिया बयान वायरल हो चुका है. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि चप्पे-चप्पे पर मेरे लिए सीआईडी लगाई जा रही है और मेरा टेलीफोन भी रिकॉर्ड किया जा रहा है. 

Rajasthan Budget Session 2025 : विधानसभा में कभी पेपर स्टैंड की तरह तो कभी थपथपाने के लिए iPad का इस्तेमाल
 

ये ही नहीं किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैंने जब कहा कि वे परीक्षा रद्द करो, तो सरकार ने मेरी बात नहीं मानी. उल्टा सरकार की तरफ से जैसा पिछले राज में हुआ करता था वैसा ही हो रहा है. चप्पे-चप्पे पर मेरे लिए सीआईडी लगाई जा रही है और मेरा टेलीफोन भी रिकॉर्ड किया जा रहा है. 

विधानसभा में हंगामे के बीच सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने और अन्य मंत्रियों ने प्रतिबद्ध करते में कहा कि प्रश्नकाल को डिस्टर्ब नहीं करें. प्रश्न कल चलने दें.  जोगेश्वर गर्ग ने इस दौरान ये भी कहा कि पहले भी टेलीफोन टैपिंग हुआ. आपके उप मुख्यमंत्री ने आपके मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया था टेलीफोन टैपिंग का.

जिस पर टीकाराम जूली ने कहा कि इस वजह से कर रहे हैं कि- हमारे समय में टेलीफोन टैपिंग हुआ, तो टेलीफोन टैपिंग करवा रहे हैं. सदन में विपक्ष आज काली पट्टी बांधकर पहुंचा और विरोध जताया. हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने सवाल पुकारा और मंत्री मदन दिलावर ने जवाब पढ़ना शुरू कर दिया. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विपक्षी सदस्यों को अपनी-अपनी सीटों पर जाने का आग्रह किया. और विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी

 

Read More
{}{}