trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12499747
Home >>जयपुर

Rajasthan Bypoll: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव प्रचार का आखिरी दौर, सचिन पायलट और वसुंधरा राजे पर सबकी नजरें

राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज से चुनाव प्रचार में तेजी आएगी. कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट आज दौसा से अपना प्रचार अभियान शुरू करेंगे.

Advertisement
Rajasthan Bypoll: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव प्रचार का आखिरी दौर, सचिन पायलट और वसुंधरा राजे पर सबकी नजरें
Ansh Raj|Updated: Nov 04, 2024, 10:30 AM IST
Share
Rajasthan Bypoll: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज से चुनाव प्रचार में तेजी आएगी. कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट आज दौसा से अपना प्रचार अभियान शुरू करेंगे. वहीं, भाजपा में सभी की नजरें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर हैं, क्या वे प्रचार के लिए पार्टी के मंच पर उतरेंगी या नहीं. यह देखना दिलचस्प होगा.
 
राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के लिए सियासी माहौल फिर से गरमा गया है. भाजपा के 40 स्टार प्रचारक आज से अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार के लिए उतरेंगे. 13 नवंबर को सात विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा और 23 नवंबर को परिणाम घोषित होंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ पाली में प्रचार करेंगे, जबकि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया चार सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे.
 
राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के लिए सियासी माहौल गरमा गया है. भाजपा के 40 स्टार प्रचारक आज से विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार शुरू करेंगे. 13 नवंबर को सात सीटों पर मतदान और 23 नवंबर को परिणाम घोषित होंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ पाली में और पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया चार सीटों पर प्रचार करेंगे, जिससे चुनाव में रुचि बढ़ेगी.
 
 
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे फिलहाल चुनावी माहौल से दूरी बनाए हुए हैं. भाजपा ने उन्हें स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है, लेकिन अभी तक उनकी कोई चुनावी सभा नहीं हुई है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के अनुसार, राजे के पास राष्ट्रीय स्तर की बड़ी जिम्मेदारियां हैं. पार्टी राज्य में भजनलाल सरकार के विकास कार्यों और केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों पर चुनाव लड़ रही है.

ये भी पढ़ें- 

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में बदमाशों का आतंक, बाइक सवार युवक को घेरकर किया जानलेवा हमला
 
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की चुनावी गतिविधियों पर सबकी नजरें हैं. लोकसभा चुनाव में वे केवल एक सीट पर प्रचार के लिए गई थीं, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उपचुनाव में वे कितनी सक्रियता से प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करती हैं. इसके अलावा, चार केंद्रीय मंत्री और प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल अभी तक पूरी तरह से उपचुनाव में सक्रिय नहीं हुए हैं. उनकी भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी. बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा है, जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल और उपमुख्यमंत्री भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

Pratapgarh News: 25 हजार रुपये का इनामी तस्कर गिरफ्तार, मादक पदार्थ तस्करी मामले में हुई बड़ी कार्रवाई, अवैध पिस्टल और बाइक जब्त
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी.राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
Read More
{}{}