trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12656184
Home >>जयपुर

CM Bhajanlal sharma: सीएम भजनलाल को फोन पर फिर से धमकी, इस बार दौसा जेल से पोक्सो आरोपी ने किया था कॉल

जयपुर से बड़ी खबर आई है कि मुख्यमंत्री भजनलाल को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी दौसा के सेंट्रल जेल श्यालवास से दी गई थी. रात 12:45 और 12:50 बजे दो बार जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किए गए.

Advertisement
Rajasthan CM Bhajanlal Sharma Receives Death Threat
Rajasthan CM Bhajanlal Sharma Receives Death Threat
vinay pant|Updated: Feb 22, 2025, 09:57 AM IST
Share

CM Bhajanlal sharma: जयपुर से बड़ी खबर आई है कि मुख्यमंत्री भजनलाल को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी दौसा के सेंट्रल जेल श्यालवास से दी गई थी. रात 12:45 और 12:50 बजे दो बार जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किए गए. धमकी के बाद दौसा जेल में सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस को मोबाइल फोन मिले हैं. बताया जा रहा है कि यह धमकी पोक्सो के आरोपी ने दी थी. यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी मिली है, पहले भी ऐसी धमकियां दी जा चुकी हैं. धमकी का फोन 7424875*** नंबर से किया गया था.

एक चौंकाने वाले मामले में, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई है. यह धमकी एक पोक्सो मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी ने दी है, जो दो साल पहले अलवर से श्यालावास जेल में लाया गया था. तलाशी में बंदी के पास कचौड़ा कंपनी का मोबाइल हैंडसेट मिला है. 

 

 

 

दौसा जेल से सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी
दौसा जेल से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक पोक्सो आरोपी ने सीएम को जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी 2022 से श्यालावास जेल में बंद है और पहले उदयपुर जेल में था, लेकिन शिकायत के कारण उसे दौसा जेल में शिफ्ट किया गया था. डीआईजी जेल मोनिका अग्रवाल ने बताया कि आरोपी का जेल प्रशासन से मनमुटाव था, जिसके कारण उसने यह धमकी दी. जेल में मोबाइल कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है और जिनकी भी संलिप्ता मिलेगी, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

 

 

विधायकपुरी थाने में एफआईआर दर्ज
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में विधायकपुरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. जयपुर पुलिस जेल के अंदर से धमकी देने वाले कैदी से पूछताछ करने के लिए दौसा के श्यालवास जेल के लिए रवाना हुई है. आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर मामले में आगे की जांच के लिए लाया जाएगा। इसके अलावा, जयपुर और दौसा पुलिस भी आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करेगी। दौसा पुलिस आरोपी से बरामद मोबाइल के संबंध में पूछताछ करेगी.

 

 

 

 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने का मामला तीसरी बार सामने आया है. इस बार दौसा की श्यालवास जेल से देर रात धमकी दी गई. इससे पहले जनवरी 2024 में जयपुर सेंट्रल जेल में पोक्सो एक्ट के तहत आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे कैदी ने धमकी दी थी, और जुलाई 2024 में दौसा के श्यालवास जेल में बंद दुष्कर्म के आरोप में सजा भुगत रहे कैदी ने भी धमकी दी थी. यह सवाल उठता है कि जेल के अंदर आसानी से कैदियों को मोबाइल कैसे उपलब्ध हो रहे हैं और जेल प्रशासन अवैध मोबाइलों पर लगाम क्यों नहीं लगा पा रहा है. पूर्व में दो बार मुख्यमंत्री को जेल के अंदर से जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में जेल के कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई हुई थी, लेकिन इस बार फिर जेल अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा या नहीं, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.

पहले भी दी सीएम को जान से मारने की धमकी...
राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा को पहले भी कई मर्तबा जान से मारने की धमकी फोन पर दी जा चुकी है.  मिली जानकारी के मुताबिक दौसा सेंट्रल जेल से एक कैदी ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके मुख्यमंत्री को गोली मारने की धमकी दी थी. यह घटना पिछले एक साल में तीसरी बार हुई है. अगर आपको और जानकारी चाहिए, तो आप एक सर्च इंजन का उपयोग कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मंडरा रहे भयंकर बारिश के बादल, सर्द हवा से फिर ठिठुरेंगे अजमेर-जयपुर सेंत ये जिले, IMD ने जारी किया अलर्ट...

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}