trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12669738
Home >>जयपुर

डोटासरा और जूली के बीच ऐसा बहुत कुछ जो ठीक नहीं, क्या ऐसे ही आपस में लड़ती रहेगी कांग्रेस ?

Rajasthan : बीजेपी विधायक कैलाश वर्मा ने कांग्रेस की अनबन को हवा दे दी है.  कैलाश वर्मा ने कहा कि सदन में गतिरोध तो दूर हो गया. लेकिन गतिरोध दूर होने के बाद भी पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा सदन में नहीं आ रहे. इससे दोनों के बीच की अनबन का पता लग रहा है.

Advertisement
 Rajasthan Congress
Rajasthan Congress
Shashi Mohan|Updated: Mar 05, 2025, 11:47 AM IST
Share

Rajasthan : बीजेपी विधायक कैलाश वर्मा ने कांग्रेस की अनबन को हवा दे दी है.  कैलाश वर्मा ने कहा कि सदन में गतिरोध तो दूर हो गया. लेकिन गतिरोध दूर होने के बाद भी पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा सदन में नहीं आ रहे. इससे दोनों के बीच की अनबन का पता लग रहा है.

बीजेपी विधायक कैलाश वर्मा ने कहा कि अंतर्कलह की कांग्रेस की पार्ट–2 की फिल्म बन रही है.  कब यह रिलीज होगी और इसका आगे क्या होगा ? यह जल्द सबके सामने आएगा.  कैलाश वर्मा बोले कि बीजेपी में तो दलितों का पूरा सम्मान है. हमारी पार्टी ने तो उप–मुख्यमंत्री का पद दलित नेता को दिया है. लेकिन विपक्षी पार्टी में दलित नेता प्रतिपक्ष को आसानी से नहीं पचा पा रहे.

कैलाश वर्मा ने कहा कि डोटासरा ने सदन स्थगित होने के बाद जो कुछ कहा.  उस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने माफी मांगी. लेकिन डोटासरा का यही कहना था कि, वो गलत हैं ही नहीं.  कैलाश वर्मा ने  डोटासरा के, ' माफी मांगे मेरा जूता' वाले बयान का जिक्र, फिर से किया और कहां कि मैं खुद उस वक्त सदन में मौजूद था. कांग्रेस के लगभग सभी विधायकों के साथ बीजेपी के भी कई विधायक सदन में थे.

आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र इस बार हंगामेदार रहा है. इंदिरा गांधी पर बीजेपी विधायक की टिप्पणी के बाद से जारी गतिरोध नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के सदन में खेद जताने के बात समाप्त हुआ लगता तो हैं लेकिन इसका असर राजस्थान के अंदर देखने को मिल रहा है.

राजस्थान कांग्रेस में सब कुछ ठीक ठाक नहीं है और इस सब की शुरूआत हुई थी 24 फरवरी को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान जब कांग्रेस ने विधायकों के निलंबन के मामले में बहिष्कार किया था और दो दिन तक सदन के बाहर धरना चला. लेकिन फिर 27 फरवरी को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सदन में खेद जताया और निलंबित सदस्यों जिसमें डोटासरा भी शामिल थे के कृत्य पर खेद शामिल है. हालांकि इस समय भी डोटासरा सदन में नहीं पहुंचे थे.

Read More
{}{}