trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12048458
Home >>जयपुर

Congress Coordinator :लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान कांग्रेस कोऑर्डिनेटर नियुक्त

Rajasthan Congress Coordinator :आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में नियुक्तियों का दौर शुरू हो गया है. हाल ही में कांग्रेस ने देशभर के अलग अलग राज्यों में कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए है.

Advertisement
Congress Coordinator :लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान कांग्रेस कोऑर्डिनेटर नियुक्त
Anuj Kumar |Updated: Jan 07, 2024, 07:31 PM IST
Share

Congress Coordinator : आगामी लोकसभा के लिए कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में नियुक्तियों का दौर शुरू हो गया है. हाल ही में कांग्रेस ने देशभर के अलग अलग राज्यों में कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए है. कांग्रेस ने राजस्थान लोकसभा सीटों के लिए कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए है. 

गंगानगर - दिनेश कस्वा
बीकानेर- पुसाराम गोदारा
चुरू -हाकम अली
झुंझुनूं- खानुखां बुधवाली
सीकर- महेन्द्र गहलोत
जयपुर ग्रामीण-हरसहाय यादव
जयपुर-रोहित बोहरा
अलवर- धर्मेन्द्र राठौड़
भरतपुर-महेश जोशी
करौली धौलपुर-ममता भूपेश

 इसके अलावा कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की लोकसभा सीटों के लिए कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए है. जिनका लिस्ट जारी कर दिया गया है.

Read More
{}{}