Rajasthan Congress Organization: राजस्थान कांग्रेस ने अपने संगठन में बड़े बदलाव की पहल की है. इस बदलाव के तहत, पार्टी ने 47 संभाग और जिला प्रभारियों की सूची जारी की है. इस सूची में सबसे ज्यादा ओबीसी वर्ग से 18 नेताओं को प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है, जो एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
राजस्थान कांग्रेस में बड़ा फेरबदल किया गया है. संगठन को मजबूत और सक्रिय बनाने के लिए 47 नए संभाग और जिला प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. इस फेरबदल में कुछ प्रभारियों को हटा दिया गया है, जबकि कई अन्य को नए स्थानों पर तैनात किया गया है. यह कदम पार्टी को मजबूत करने और संगठन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए उठाया गया है.
नई नियुक्तियों में जातिगत और स्थानीय समीकरणों को साधने का प्रयास किया गया है. ओबीसी वर्ग से 18 नेताओं को प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा, 9 विधायकों और 9 पूर्व विधायकों को भी जिम्मेदारी दी गई है. महिलाओं को भी प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया है, जिनमें 8 महिलाएं शामिल हैं. साथ ही, 2 अल्पसंख्यक चेहरों को भी संभाग और जिला प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया है.
राजस्थान कांग्रेस में नई नियुक्तियों के साथ ही एसी-एसटी वर्ग से 9 और जनरल कैटेगरी के 9 प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं. कुछ प्रभारियों को उनके पद पर बने रहने की अनुमति दी गई है. पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा का कहना है कि संगठन की मजबूती के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जो नेता सक्रिय रहेंगे और पार्टी के लिए काम करेंगे, उन्हें ही अब मौका मिलेगा.
पिछले दिनों जयपुर में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि संगठन में निष्क्रिय पदाधिकारियों की छुट्टी कर दी जाएगी. इसी निर्णय के तहत अब राजस्थान कांग्रेस में नई नियुक्तियां की गई हैं. यह निर्णय संगठन को मजबूत बनाने और निष्क्रिय पदाधिकारियों को बाहर करने के लिए लिया गया है.