trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12692465
Home >>जयपुर

Rajasthan Crime: प्लॉट का पैसा लेने निकला बुजुर्ग नहीं लौटा वापस, सात दिन बाद घर के पास में मिला शव

Rajasthan Crime: जयपुर जिले में सामोद थाना इलाके में एक बुजुर्ग का शव घर के बाहर खाली भूखंड में मिलने से सनसनी फैल गई. पूरे मामले को जयपुर ग्रामीण एसपी आनंद शर्मा ने गंभीरता से लिया है.  FSL की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं.   

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Pradeep Soni|Updated: Mar 24, 2025, 03:51 PM IST
Share

Rajasthan Crime: राजस्थान के जयपुर जिले में सामोद थाना इलाके में एक बुजुर्ग का शव घर के बाहर खाली भूखंड में मिलने से सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही SP ने गंभीरता से लिया. पूरे मामले को जयपुर ग्रामीण एसपी आनंद शर्मा ने गंभीरता से लिया है. 

यह भी पढ़ें- कौन है 12 साल की दिव्या के मौत का जिम्मेदार, परिजन बोले- स्कूल में टॉर्चर...

मामले की सूचना मिलने पर सामोद थनाधिकारी नरेश कंवर मय जाब्ते मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. इधर पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए FSL की टीम को मौके पर बुलाया. FSL की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. 

पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. इधर परिजनों ने हत्या कर शव पटकने की आशंका जताई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया है. पुलिस टीम आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. 

गोविंदगढ़ डिप्टी ने एक आरोपी को भी डिटेन करने की बात कही है. जिससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक प्रेमचंद सैनी पिछले 7 दिन से घर नहीं आया था. 

किसी प्लॉट के पैसे लेने की बात बोलकर मृतक निकला था. पिछले 7 दिन से परिजनों से कोई संपर्क नहीं हो पाया और आज सुबह मृतक का शव खाली प्लॉट में पड़ा हुआ मिला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}