trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12667213
Home >>जयपुर

Rajasthan cyber crime: 18 साल की उम्र में करोड़ों का बैंक बैलेंस और कोठियां, इन 17 साइबर ठगों की करतूत सुन रह जाएंगे दंग

Rajasthan cyber crime: राजस्थान में साइबर क्राइम दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. हाल में ही पुलिस ने जुरहरा क्षेत्र के गांव समधारा में बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 साइबर ठगों को दबोचा है.

Advertisement
Rajasthan cyber crime: 18 साल की उम्र में करोड़ों का बैंक बैलेंस और कोठियां, इन 17 साइबर ठगों की करतूत सुन रह जाएंगे दंग
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 03, 2025, 09:04 AM IST
Share

Rajasthan cyber crime: राजस्थान में साइबर क्राइम दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. हाल में ही पुलिस ने जुरहरा क्षेत्र के गांव समधारा में बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 साइबर ठगों को दबोचा है. इन 17 ठगों की उम्र 18 साल के आस-पास बताई जा रही हैं. वहीं इनके पास ठगी की करोड़ों संपत्ति भी मिली है. 

पुलिस ने खेतों में बैठकर ठगी कर रहे इन 17 साइबर ठगों को दबोचा है.  इन्होंने हजारों लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है. पकड़े गए सभी आरोपी 18 से 25 साल के हैं, जो पढ़ाई के नाम पर केवल 8वीं कक्षा पास हैं. लेकिन शातिर इतने हैं कि डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर, प्रोफेसर जैसे लोगों को पलक झपकते ही पागल बना देते हैं.

वहीं टेक्निकल एक्सपर्ट शानदार हैं. किसी भी मोबाइल और एप में सेंध लगाते इन्हें दे नहीं लगती है. इनकी संपत्ति जानकर तो आपके होश ही उड़ जाएंगे.  इनके पास आलीशान मकान से लेकर लग्जरी गाड़ी, महंगे कपड़े के साथ करोड़ों रुपयों का बैंक बैलेंस मौजूद है.

ये सभी 17 ठग लहंगा, साड़ी, लेपटॉप, गाय, भैंस, नकली सोने की ईंट बेचने का सोशल मीडिया पर विज्ञापन जारी करके हैं. लोग इन चीजों से खरीदने के लिए इन साइबर ठगों से जुड़ जाते हैं. जिसके बाद उनसे डिलीवरी चार्ज के नाम पर ठगी करते हैं.  जुरहरा थाना पुलिस, रेंज स्पेशल टीम इंचार्ज सतेंद्र शर्मा, डीएसटी टीम ने कामां डीएसपी धर्मराज चौधरी के नेतृत्व में मोबाइल लोकेशन के आधार पर खेतों में छुपकर साइबर ठगी करने वाली गैंग को दबोचा है.

पुलिस के मुताबिक ठगी करने वाले 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये सभी अलग-अलग गांव के लोगों को शामिल कर गैंग बनकर ठगी कर रहे थे. ठगों ने खेतों को निशाना बना रखा है. अब पूछताछ में ही पता चलेगा कि किन-किन लोगों से ठगी की गई है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}