trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12700305
Home >>जयपुर

Rajasthan Crime: पति के टॉर्चर से परेशान होकर शादी के एक साल बाद बीवी ने उठाया खौफनाक कदम, पीजी में कर डाला कांड

Rajasthan Crime: जयपुर जिले में बजाज नगर इलाके के पीजी में 23 साल की विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की एक साल पहले ही शादी हुई थी. फरवरी 2024 में ज्योति की शादी जितेंद्र यादव से हुई थी.   

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Aman Singh |Updated: Mar 30, 2025, 08:44 PM IST
Share

Rajasthan Crime: राजस्थान के जयपुर जिले में बजाज नगर इलाके के पीजी में 23 साल की विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की एक साल पहले ही शादी हुई थी. महिला के साथ रहने वाली लड़की ने जब उसके पति को कॉल करके बताया, तो पति ने बोला कि वीडियो कॉल करके दिखा तब मानूंगा. 

यह भी पढ़ें- पहले स्नैपचैट पर लुटेरी युवती ने की दोस्ती, फिर इमोशनल ब्लैकमेल कर युवक से ऐंठे पैसे

महिला के भाई ने आरोप लगाया है कि पति टॉर्चर कर रहा था. बजाज नगर थान SHO ममता मीना ने बताया कि कोटपूतली बहरोड़ के बालनूर की रहने वाली 23 वर्षीय ज्योति यादव ने खुदकुशी की. फरवरी 2024 में ज्योति की शादी पावटा प्रागपुरा निवासी जितेंद्र यादव से हुई थी. जितेंद्र बैंक में फाइनेंस सेक्टर में जॉब करता है.

करीब पिछले 7 महीने से ज्योति बजाज नगर के हिम्मत नगर स्थित पीजी में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. प्रतियोगी परीक्षा की तैयार के लिए ज्योति हॉस्टल में रहने लगी थी. जयपुर में रहने के दौरान 8-10 दिन में ससुराल जाती थी. 2 महीने पहले भी ससुराल वालों ने ज्योति से मारपीट की थी. समझाइश करने जाने पर ससुराल वालों ने अपनी गलती मानी थी.

मृतका ज्योति के भाई राजू यादव ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला थाने में दर्ज करवाया है. राजू का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और सास-ससुर छोटी-छोटी बातों पर ताना मारते थे. दहेज में कुछ नहीं लाने की कहकर उसे टॉर्चर करते थे. शारीरिक और मानसिक रूप से ज्योति को परेशान किया जाता था.

भाई राजू का कहना है कि पिछले दो-तीन दिन से लगातार पति जितेंद्र कॉल कर ज्योति को धमका रहा था. वापस लौटने के लिए फोन करके टॉर्चर कर रहा था. जिससे परेशान होकर  शुक्रवार सुबह ज्योति ने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. सुसाइड खबर रूम मेट ने महिला के पति को कॉल करके बताया, तो पति ने बोला कि वीडियो कॉल करके दिखा तब मानूंगा.

Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्‍मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्‍यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्‍छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्‍त हेल्‍पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}