trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12627867
Home >>जयपुर

Prem Chand Bairwa: राजस्थान रोडवेज के बस ड्राइवर पर चला डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का हंटर, नशे ने धुत होकर चला रहा था बस, दिए गिरफ्तार के आदेश

Prem Chand Bairwa: जयपुर में एक बड़ा हादसा होने से बच गया, जब डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने एक यात्रियों से भरी रोडवेज बस को रुकवा दिया. बस का नीचे का हिस्सा सड़क से रगड़ रहा था और चिंगारी उठ रही थी, जिससे आग लगने का खतरा था. डिप्टी सीएम की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और यात्रियों की जान बच गई.
 

Advertisement
Prem Chand Bairwa: राजस्थान रोडवेज के बस ड्राइवर पर चला डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का हंटर, नशे ने धुत होकर चला रहा था बस, दिए गिरफ्तार के आदेश
Ansh Raj|Updated: Feb 02, 2025, 11:40 AM IST
Share
Prem Chand Bairwa: जयपुर में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने शनिवार को एक रोडवेज बस को रोककर कंडक्टर को जमकर फटकार लगाई. बस का निचला हिस्सा सड़क से रगड़ते हुए देखा गया था. डिप्टी सीएम ने रोडवेज के अधिकारियों को फोन करके कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके अलावा, बस का ड्राइवर नशे की हालत में पाया गया, जिसे डिप्टी सीएम ने फटकार लगाई और ड्राइवर को अरेस्ट करने के निर्देश दिए.

 

 
 
जयपुर में एक बड़ा हादसा होने से बच गया, जब डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने एक यात्रियों से भरी रोडवेज बस को रुकवा दिया. बस का नीचे का हिस्सा सड़क से रगड़ रहा था और चिंगारी उठ रही थी, जिससे आग लगने का खतरा था. डिप्टी सीएम की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और यात्रियों की जान बच गई.

 

 
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने एक रोडवेज बस को रोका, जिससे चिंगारी निकल रही थी. उन्होंने बताया कि बस का निचला हिस्सा सड़क से रगड़ रहा था, जिससे आग लगने का खतरा था. ड्राइवर और कंडक्टर को फटकार लगाने के बाद, उन्होंने बस से अतिरिक्त यात्रियों को उतारा और फोन करके दूसरी बस बुलवाई, जिसमें यात्रियों को शिफ्ट किया गया.  

 

 

 
 
 

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने नशे में धुत बस ड्राइवर को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने रोडवेज के अधिकारियों को फोन करके ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए और पुलिस को आरेस्ट करने के लिए कहा. डिप्टी सीएम ने सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की. 

 

 

ये भी पढ़ें- Jaipur News: महा कुंभाभिषेकम का विशेष आयोजन: जयपुर के झारखंड महादेव मंदिर में हुआ 12 साल में एक बार होने वाला अनुष्ठान
 

 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Read More
{}{}