trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12694203
Home >>जयपुर

राजस्थान बना शाही शादियों के सपनों का परफेक्ट डेस्टिनेशन! फॉरेनर्स भी कर रहे पसंद

Destination Wedding in Rajasthan: पीएम मोदी के ''मेक इन इंडिया'' की तरह ही ''वेड इन इंडिया'' का  आव्हान राजस्थान में खूब फलीभूत होता नजर आ रहा है. राजस्थान के विभिन्न ऐतिहासिक शहरों में लगातार बढ़ती शादियों की संख्या कुछ इसी तरफ इशारा कर रही है. यहां हर साल एक हजार से ज्यादा डेस्टिनेशन वेडिंग होने लगी है. इससे टूरिज्म को बूस्ट अप मिल रहा है तो लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

Advertisement
Symbolic Image
Symbolic Image
Damodar Prasad|Updated: Mar 25, 2025, 10:04 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान, अपनी विरासतों- धरोहरों, किलों, महलों, और ऐतिहासिक हवेलियों के लिए देश-दुनिया में प्रसिद्ध है. बीते कई बरसों से लगातार राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन अवार्ड मिल रहे हैं. राज्य में देश की आधे से भी कई अधिक हेरिटेज प्रॉपर्टी हैं, जो इसे एक प्रमुख डेस्टिनेशन वेडिंग के उपयोगी बनाती है. जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, और जैसलमेर जैसे शहरों में किले, हवेलियां और महल हैं, जो शादियों के लिए आदर्श स्थान साबित हो रहे हैं, तो वहीं अब राज्य के 120 से अधिक किलों, हवेलियों और महलों पर डेस्टिनेशन वेडिंग्स होती है जो कि राजस्थान को डेस्टिनेशन वेडिंग में अग्रणी बनाती है. अजमेर—पुष्कर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झुंझुनू, नागौर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, सीकर और सवाई माधोपुर पर भी ऐसे क्षेत्र बनकर उभरे है, जहां भी बाहरी देश और राज्य के लोग यहां आकर अपने वैवाहिक रस्में पूरी करते है. पर्यटन सचिव रवि जैन बताते है कि राजस्थान पर्यटन विभाग ने प्रसिद्ध डेस्टिनेशन वेडिंग स्थानों के साथ-साथ राज्य के अन्य जिलों में स्थित हेरिटेज स्थलों को भी डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में विकसित करने पर जोर दिया है.
     

नवविवाहित कपल की ख्वाहिश शादी यादगार बनाएं
हरेक नवविवाहित कपल की ख्वाहिश होती है कि उनकी शादी यादगार बनें. राजस्थान के ऐतिहासिक शहर इन यादगार लम्हों की यादों को अब खूब संजो रहे है. राजस्थान ने न केवल देशी सैलानियों, बल्कि विदेशी हस्तियों और फिल्मी सितारों के लिए भी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिहाज से आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. बीते एक अरसे में यहां कई मशहूर फिल्मी सितारों और उद्योगपतियों की शादियां हुई हैं, जिनमें इरा खान-नुपूर शिखरे, कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, कटरीना कैफ-विक्की कौशल, प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, ईशा अंबानी-आनंद पीरामल और परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा जैसे नाम शामिल हैं. इसके साथ ही, हॉलीवुड के सितारे भी अपनी शादियों के लिए राजस्थान का रुख कर रहे हैं, जिससे राज्य की लोकप्रियता और बढ़ी है. बॉलीवुड जगत की कई हस्तियों ने राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग की है. राजस्थान अपनी विरासत व धरोहरों और आधुनिक पर्यटन सुविधाओं के कारण पर्यटन के कई आयाम छू रहा है. इनमें से अब ​डेस्टिनेशन वेडिंग भी एक है. देशभर के कई होटल और रिसॉर्ट विशेष पैकेज भी दे रहे है. होटेलियर बताते है कि राजस्थान में वेडिंग के कारण यहां पर्यटन से जुड़े कई लोगों के व्यवसाय और रोजगार को खूब बढ़ावा मिल रहा है, क्योंकि यहां शादियों पर करोड़ों रुपए खर्च किए है.

पीएम के वेड इन इंडिया अभियान के पीछे भी यही मकसद है  कि भारत में ही डेस्टिनेशन वेडिंग करके लोकल बिजनेस बढ़ाने और भारतीयों के पैसे को भी सुरक्षित बनाया जा सके. इससे देश का पैसा कहीं बाहर नहीं जाए और यहां की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल पाए. इस दिशा में राजस्थान में अब काफी सकारात्मक परिणाम देखे जा रहे है.

ये भी पढ़ें- प्रेमिका के लिए बीवी-बच्चे से फेरा मुंह, 15 साल बाद कुछ ऐसा हुआ जानकर कांप जाएगी रूह 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}