trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12694294
Home >>जयपुर

Rajasthan Diwas 2025: राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव का भव्य आगाज, महिलाओं पर हुई तोहफों की बारिश

Rajasthan Diwas 2025: राजस्थान दिवस समारोह की शुरुआत महिला सम्मेलन के साथ हुई. एचसीएम रीपा के भगवत सिंह मेहता सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिला प्रमुख रमा देवी चोपड़ा मुख्य अतिथि रहीं. उन्होंने कहा कि देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी अब पूर्ण रूप से स्थापित हो चुकी है.

Advertisement
Jaipur News Zee Rajasthan
Jaipur News Zee Rajasthan
Deepak Goyal|Updated: Mar 25, 2025, 11:59 PM IST
Share

Rajasthan News: महिला सम्मेलन के साथ राजस्थान दिवस समारोह का आगाज हुआ. हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान लोक प्रशासन अकादमी के भगवत सिंह महेता सभागार में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिला प्रमुख रमा देवी चोपड़ा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस अवसर पर महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के विकास में आधी आबादी की पूरी भागीदारी है. लाडो प्रोत्साहन योजना, कालीबाई भील मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण, गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन और मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना जैसी राजस्थान सरकार की योजनाएं महिलाओं के उत्थान में कारगर साबित हो रही है. कार्यक्रम के दौरान बाड़मेर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से भागीदारी सुनिश्चित की गई.

जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी जिला प्रमुख रमा देवी चोपड़ा और जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने 20 मेधावी बालिकाओं को कालीबाई भील स्कूटी योजना के तहत स्कूटी की सौगात दी. साथ ही 100 महिलाओं को इंडक्शन कुकर टॉप का भी वितरण किया गया. वहीं, इस दौरान पीएम सर्य घर योजना, जयपुर पंच गौरव, जयपुर सक्षम अभियान, महिला बाल विकास विभाग सहित अन्य स्टॉल्स भी आमजन के आकर्षण का केन्द्र बनीं रहीं. 

वहीं राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लाड़ो प्रोत्साहन योजना के तहत लगभग 7.50 करोड रुपये की राशि का डीबीटी हस्तांतरण, महिला समूहों को लगभग 100 करोड़ रुपये की सी.आई.एफ. राशि का हस्तान्तरण, 3 हजार महिलाओं को इंडेक्शन कुक टॉप का वितरण, कालीबाई भील योजना के तहत 5 हजार मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण, गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन एवं मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के अन्तर्गत 31 हजार 790 बालिकाओं को 13.16 करोड़ का डीबीटी, विवेकानन्द स्कॉलरशिप योजना के लाभान्वित मेधावी छात्राओ को स्वीकृति, 1.10 करोड़ महिला प्रमुख परिवार को 200 करोड़ रुपये की एल.पी.जी. सब्सिडी राशि का डीबीटी हस्तांतरण किया. 

साथ ही अति कुपोषित बच्चों के लिए टेक होम राशन में दूध 15 ग्राम से 25 ग्राम देने हेतु दिशा-निर्देश, सोलर दीदी हेतु दिशा-निर्देश, 36 महिला महाविद्यालयों में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने हेतु पुस्तकालय उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश, प्रथम चरण में 1000 ग्राम पंचायतों में बर्तन बैंक योजना के दिशा-निर्देश भी जारी किए. 

जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार जैन, महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं बड़ी तादाद में महिलाएं मौजूद रहीं.

ये भी पढ़ें- जैसलमेर से पकड़ा गया पाक जासूस, भारतीय सेना से जुड़ी खुफिया जानकारियां भेजने का शक 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}