Rajasthan Diwas 2025: राजस्थान दिवस को लेकर सरकार की ओर से वीकली आयोजित किया जा रहा है. राजस्थान दिवस को लेकर आज पर्यटन सचिव रवि जैन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. 30 मार्च को अल्बर्ट हॉल पर आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या के सफल आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागों से समुचित समन्वय के लिए अल्बर्ट हॉल पर बैठक की.
अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
पर्यटन सचिव रवि जैन ने बताया कि राजस्थान दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी समेत मंत्री, विधायक, अधिकारी शामिल होंगे.
समारोह में सांस्कृतिक संध्या के संबंध आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए पर्यटन विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने जयपुर जिला कलेक्टर जितेन्द्र सोनी, पुलिस अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. अल्बर्ट हॉल पर 30 मार्च को शाम 7 बजे आयोजित होने वाली इस रंगारंग संध्या में राजस्थान के प्रसिद्ध लोक कलाकारों के साथ रवींद्र उपाध्याय, आकांक्षा शर्मा, पीयूष पवार, करनबीर बोहरा और मधु भाट आदि बॉलीवुड कलाकारों की विशेष प्रस्तुतियां होंगी.
राजस्थान दिवस पर सजाया जाएगा जयपुर शहर
पर्यटन शासन सचिव रवि जैन ने अधिकारियों 15 अगस्त और 26 जनवरी की तरह ही इस बार राजस्थान दिवस के अवसर पर भव्य लाइटिंग कर जयपुर शहर को सजाने के निर्देश दिए. उन्होंने जेडीए के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जयपुर शहर के मुख्य चौराहों को भव्य रूप से सजाया जाए, आकर्षक लाइटिंग की जाए.
शहर की मुख्य ईमारतों को भव्य रूप से रोशन किया जाए. पर्यटन शासन सचिव ने नगर निगम को निर्देश दिए कि इस अवसर पर शहर में साफ सफाई की व्यवस्था के दिशा निर्देश दिए. रवि जैन ने निर्देश दिए कि सांस्कृतिक संध्या में अतिथियों के आगमन के साथ ही आमजन के बैठने की व्यवस्था सहित पीने के पानी और अन्य सुविधाओं को बेहतर तरीके से दिशा निर्देश दिए. उन्होंने आयोजन स्थल पर चिकित्सकीय सुविधा, एंबुलेंस आदि की व्यवस्था के लिए चिकित्सा विभाग और लाइट की व्यवस्था हेतु जेवीवीएनएल को आवश्यक निर्देश दिए.
पर्यटन विभाग की ओर से राजस्थान दिवस पर सप्ताह भर के आयोजन किए जा रहें हैं, जिसमें 26-27 मार्च को 'देखो अपना शहर' जागरूकता यात्रा का विशेषयोग्य जन बच्चों के लिए अल्बर्ट हॉल, सिटी पैलेस, जंतर मंतर, सुबह 9 बजे से आयोजन किया जाएगा.
27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस विशेष 'मानस रामलीला' का आयोजन मुख्य ऑडिटोरियम, राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) में शाम 7 बजे किया जाएगा. 'मानस रामलीला' के निर्देशक नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के अरु व्यास हैं.
28 मार्च को बिरला ऑडिटोरियम में शाम 7 बजे 'तुलसीदास' एकल अभिनय शेखर सेन द्वारा किया जाएगा. 29 से 30 मार्च को प्रकृति ट्रेकिंग एवं एडवेंचर इवेंट्स आयोजित होंगे, जिनमें 29 मार्च को अंबा माता मंदिर से सागर झील तक ट्रेकिंग (सुबह 6 बजे), 30 मार्च (रविवार) खेरी गेट से सागर झील तक ट्रेकिंग (सुबह 6 बजे) आयोजित होगी.
30 मार्च को ट्रेजर हंट और कार रैली को अमर जवान ज्योति से सुबह 11 बजे फ्लैग ऑफ किया जाएगा और इसी दिन शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा. यह भी उल्लेखनीय है कि 25 मार्च से 30 मार्च तक के लिए जवाहर कला केंद्र में प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक शिल्प, भोजन और कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है.