trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12695203
Home >>जयपुर

Rajasthan Diwas 2025: माल्टा में सेलिब्रेट होगा राजस्थान दिवस, मिस वर्ल्ड व मिस यूनिवर्स सहित कई ग्लोबल हस्तियां करेंगी शिरकत

Rajasthan Diwas 2025: भारत और माल्टा के बीच कूटनीतिक रिश्ते काफी बेहतर हैं. खास बात यह है कि 2025 में ये खास रिश्ता अपने 60 साल पूरे कर रहा है.  भारत और माल्टा ने आधिकारिक रूप से कूटनीतिक संबंध साल 1965 में शुरू किए थे.

Advertisement
Rajasthan Diwas 2025: माल्टा में सेलिब्रेट होगा राजस्थान दिवस, मिस वर्ल्ड व मिस यूनिवर्स सहित कई ग्लोबल हस्तियां करेंगी शिरकत
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 26, 2025, 04:29 PM IST
Share

Rajasthan Diwas 2025: भारत और माल्टा के बीच कूटनीतिक रिश्ते काफी बेहतर हैं. खास बात यह है कि 2025 में ये खास रिश्ता अपने 60 साल पूरे कर रहा है.  भारत और माल्टा ने आधिकारिक रूप से कूटनीतिक संबंध साल 1965 में शुरू किए थे. इस खास मौके पर राजस्थान दिवस मनाया जाएगा. राजस्थानी समुदाय और भारतीय समुदाय के लोग इस खास आयोजन में शामिल होंगे. वहीं कई बड़ी हस्तियां भी समारोह में शिरकत करने वाली हैं.

30 मार्च को माल्टा में पहली बार राजस्थान दिवस को मनाया जाने वाला है.  यह आयोजन माल्टा की राजधानी यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट वैलेटा में आयोजित किया जाने वाला है.  यूरोप के माल्टा में रह रहीं राजस्थान मूल की चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर धोली मीणा ने कार्यक्रम की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मिस वर्ल्ड माल्टा मिस मार्टिन कटाजर खास मेहमान होंगी. उनके साथ ही मिस यूनिवर्स माल्टा विजेता बीट्रिक नजोया, हॉलीवुड मूवीज़ के एक्टर डेविड टच्ची जैसे सितारे भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

धोली मीणा ने बताया कि इस साल माल्टा में पहली बार राजस्थान दिवस मनाया जाने वाला है.  खास बात यह है कि कार्यक्रम में माल्टा एवं कई अन्य देशों के दिग्गज लोग शामिल होने वाले हैं. भारी संख्या में राजस्थानी व भारतीय समुदाय के लोग भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 

मीणा की दी हुई जानकारी के मुताबिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी. उन्होंने करीब 20 से भी अधिक महिलाओं की टीम बनाकर उन्हें राजस्थानी लोकनृत्यों की प्रस्तुति देने के लिए तैयार कर दिया है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ मेहमानों को राजस्थानी पारंपरिक पकवान दाल, बाटी व चूरमा खिलाया जाएगा.

इस आयोजन में मेहंदी का स्टाल, राजस्थानी कपड़ों की प्रदर्शनी और राजस्थानी संस्कृति के साथ यूरोपियन लोगों के फोटो लेने के लिए सेल्फी प्वांइट तैयार किया गया है. बता दें कि  राजस्थान का स्थापना दिवस हर साल 30 मार्च को होता है. यह दिन राजस्थान के गठन की याद में सेलिब्रेट होता है.  इस दिन, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड, प्रदर्शनियां और उत्सव आयोजित किए जाते हैं. सभी राजस्थान की संस्कृति, परंपराओं और इतिहास को बताते हैं.

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: राजस्थान के इस मंदिर में 'चुनरी-त्रिशूल' चढ़ाने से ये मुराद होती है पूरी, दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं भक्त

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}