trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12686585
Home >>जयपुर

Rajasthan News: राजस्थान में राशन डीलरों का बढ़ा कमीशन, 137 के बजाए अब मिलेंगे इतने रुपए

Rajasthan News: राशन डीलर्स लगातार अपने मानदेय बढ़ाने की राज्य सरकार से मांग कर रहे हैं. हालांकि, सरकार ने मानदेय तो नहीं बढ़ाया, लेकिन राज्य सरकार ने राशन डीलर्स को गेहूं पर प्रति क्विंटल मिलने वाले कमीशन में बढ़ोतरी कर दी है.

Advertisement
Symbolic Image
Symbolic Image
Deepak Goyal|Updated: Mar 19, 2025, 07:22 PM IST
Share

Rajasthan News: लम्बे समय से राजस्थान में राशन डीलर्स कमिशन बढ़ाने की मांग कर रहे थे. इसे देखते हुए भजनलाल सरकार ने डीलरों के कमिशन में बढ़ोतरी की है. इसके आदेश जारी करते हुए कमिशन 137 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 150.70 रुपए कर दिया है. ये बढ़ी हुई दरें 1 अप्रैल से लागू होगी. आदेश के मुताबिक, राशन डीलरों को मिलने वाले कमिशन में से राज्य सरकार के मद का कमिशन बढ़ाया गया है. राज्य सरकार वर्तमान में हर राशन डीलर को 100 किलोग्राम गेंहू का आवंटन करने पर 26 रुपए कमिशन देती है, जिसे अब 13.70 रुपए बढ़ाकर 39.70 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है. 

इसके अलावा केंद्र से मिलने वाला 90 रुपए और पॉश मशीनों से आवंटन करने पर मिलने वाला अतिरिक्त 21 रुपए कमीशन पहले की तरह मिलता रहेगा. इस कमीशन में से वर्तमान की तरह 9.21 रुपए की कटौती होती रहेगी. वर्तमान में पोस मशीनों के रखरखाव के पेटे सरकार 5.21 रुपए प्रति क्विंटल और इलेक्ट्रॉनिक कांटे के पेटे 4 रुपए प्रति क्विंटल की कटौती की जा रही है. ये कटौती आगे भी जारी रहेगी. इस हिसाब से राशन डीलर्स के हाथ में 141.49 रुपये ही कमीशन मिल सकेगा. 

उधर राशन डीलर्स का कहना है कि एक क्विंटल गेहूं पर 150 रुपये रुपए कमीशन मिलेगा. इनमें से दस से बारह हजार रुपए दुकान का किराया, तोल में फर्क और छीजत,पोस मशीन का चार्ज, मजदूर का भुगतान भी शामिल है. ऐसे में राशन डीलरों को घर चलाना इन दिनों मुश्किल हो रहा है.

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के तहत गरीब तबके के लोगों को केन्द्र सरकार हर महीने फ्री गेहूं राशन दुकानों से आवंटन करती है. NFSA सूची से जुड़े हर व्यक्ति को हर महीने 5 किलोग्राम गेंहू दिया जाता है. राजस्थान में वर्तमान में 25 हजार राशन की दुकानें हैं, जिनके जरिए सरकार NFSA से जुड़े परिवारों को हर महीने गेहूं का फ्री वितरण करवाती है. इन दुकानों पर आने वाले लाभार्थी पॉश मशीन पर अंगूठा लगाते हैं, जिसके बाद ही उनको गेहूं का वितरण किया जाता है. राजस्थान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से 4.36 करोड़ लोग जुड़े हैं. सरकार ने पिछले दिनों एनएफएसए का पोर्टल खोलकर लोगों से आवेदन लिए थे. सरकार इस साल 30 लाख से ज्यादा लोगों के नाम इस सूची में जोड़ने की तैयारी कर रही है.

बहरहाल, राज्य सरकार ने राशन डीलर को मानदेय देने से तो हाथ खींच लिए है और गेहूं कमीशन के भरोसे अब राशन डीलरों की पार नहीं पड़ रही. लंबे समय से इनको अतिरिक्त व्यवस्थाए संसाधन के जरिए कमाई बढ़ाने की बात चलती रही है, लेकिन यह सिर्फ बातों तक ही सीमित रह गई. जो मामूली कमीशन मिलता है, वह भी समय पर नहीं मिलता. इसलिए कमीशन जो बढ़ाया गया वो समय पर मिले तो थोड़ी राहत मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान के 3 लाख पेंशनधारियों की पेंशन हो सकती है बंद ! जानें बड़ी वजह 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}