trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12624257
Home >>जयपुर

Vasundhara Raje: राजस्थान की पूर्व CM वसुंधरा राजे पहुंची महाकुंभ, परिवार संग संगम में लगाई आस्था की डुबकी

Vasundhara Raje: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बृहस्पतिवार को संगम में डुबकी लगाई. पूर्व मुख्यमंत्री के आने की सूचना पर बड़ी संख्या में भाजपा के नेता पहुंच गए थे. देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचेंगे.  

Advertisement
Vasundhara Raje
Vasundhara Raje
Aman Singh |Updated: Jan 30, 2025, 07:58 PM IST
Share

Vasundhara Raje, Maha kumbh 2025: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कुंभ स्नान किया पूर्व सीएम और बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे प्रयागराज पहुंची. वसुंधरा राजे ने आज महाकुंभ में अपने परिवार के साथ त्रिवेणी संगम घाट पर स्नान किया. पूर्व CM वसुंधरा राजे ने बृहस्पतिवार को संगम में स्नान किया. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: MLA मुकेश भाकर का निलंबन रद्द होने पर बनी सहमति

वसुंधरा राजे ने पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की. साथ ही पूर्व सीएम के महाकुंभ प्रयागराज आने की सूचना पर बड़ी संख्या में भाजपा के नेता मौके पर पहुंच गए. वसुंधरा राजे ने संगम में डुबकी लगाई और मां गंगा की पूजा की. वसुंधरा राजे क देखकर तमाम श्रद्धालु भी उनसे मिलने के लिए पहुंच गए. 

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल आएंगे प्रयागराज

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को संगम स्नान करेंगे. उनका परिवार भी साथ में स्नान करने जाएगा. इसके अलावा शनिवार को 116 देशों के राजनायिकों का प्रतिनिधिमंडल भी त्रिवेणी में डुबकी लगाने के साथ मेला भ्रमण करेगा. इसको ध्यान में रखते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

10 फरवरी को महाकुंभ बीजेपी विधायक

वहीं 10 फरवरी को महाकुंभ में बीजेपी के विधायक जा सकते हैं. भाजपा विधायक दल की बैठक में इसको लेकर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में महाकुंभ स्नान का मामला उठा. 9 या 10 फरवरी को प्रयागराज जाने पर चर्चा हुई.  विधायकों के जोड़े से जाने या नहीं जाने पर भी संवाद हुआ.

मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि जोड़े से महाकुंभ क्यों जाएंगे. पहले जो महाकुंभ स्नान कर चुके हैं वो दोबारा जाएंगे या नहीं, समय देखा जाएगा कि आम श्रद्धालुओं को असुविधा नहीं हो. भीड़ की वजह से अव्यवस्था नहीं हो इसका समय देखा जाएगा.

Read More
{}{}