trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12663075
Home >>जयपुर

जयपुर में अंडरग्राउंड गैस पाइप लाइन लीकेज, हड़कप के बाद इलाका खाली

Rajasthan News: जयपुर के करधनी थाना इलाके में अंडरग्राउंड गैस पाइप लाइन लीकेज हुआ. इसके बाद सिविल डिफेंस की टीम सहित अलग-अलग एजेंसी पहुंची. पूरा इलाका खाली करवा दिया गया है. 

Advertisement
Jaipur News
Jaipur News
Deepak Goyal|Updated: Feb 27, 2025, 02:13 PM IST
Share

Rajasthan News:  राजस्थान की राजधानी जयपुर के करधनी थाना इलाके में अंडरग्राउंड गैस पाइप लाइन लीकेज का मामला सामने आया. इसके बाद सिविल डिफेंस की टीम सहित अलग-अलग एजेंसी पहुंची. फिलहाल पाइपलाइन की सप्लाई बंद करावा दी गई. 

फिर इसके बाद पाइपलाइन मरम्मत का कार्य शुरू करवाया गया. 90एमएम MDPE PIPE लाइन में डेढ़ इंच का हुआ पंचर. पीएनजी गैस जो घरों को सप्लाई होती वह लीक हुई. 

फिलहाल लीकेज पाइप बन्द करवा दिया गया है.  साथ ही पाइप में से पूरी गैस रिलीज आसपास के इलाके को सिक्योर किया गया. पुलिस ,फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस और टोरेंट कंपनी का फील्ड स्टाफ मौके पर पहुंची. 

वहीं, यातायात को फिर से शुरू किया गया. जेसीबी की सहायता से गड्ढे को चौड़ा किया जा रहा है. गड्ढे को चौड़ा करने के बाद पाइप पर क्लैंप लगाया जाएगा ताकि पंचर वाले पाइप को दोनों साइड कटाकर नया पाइप लगाया जा सके. 
कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी लगातार टीम के सम्पर्क में बनी हुई है. 

वहीं, डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया यहां पहुंचे हैं और हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. टोरेंट कंपनी की पाइपलाइन से गैस काफी तेजी से लीक हो रही है. अगर इसे जल्द काबू नहीं किया गया तो कोई बड़ा हादसा होने की आशंका जातई जा रही है. 

(खबर अपडेट की जा रही है...) 

Read More
{}{}