trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12022433
Home >>जयपुर

Rajasthan- जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार की खुलनी शुरू हुई परतें, 3 रीजन्स के एडिशनल चीफ इंजीनियर किए तलब

Jaipur- जल जीवन मिशन में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर एक बार फिर से जी मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है. चार रीजंस के अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं को जयपुर तलब किया गया है. केंद्रीय जांच दल की एक्शन टेकन रिपोर्ट के साथ उन्हें जयपुर बुलाया है.

Advertisement
JJM Corruption News
JJM Corruption News
Ashish Chauhan|Updated: Dec 21, 2023, 07:53 PM IST
Share

Jal Jeevan Mission: राजस्थान के जल जीवन मिशन में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. जल जीवन मिशन की नेशनल टीम से लेकर एड के छापे भी पड़े. इसके बाद में अब लगातार जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार की परतें खोली जा रही है केंद्रीय जांच दल की टीम की रिपोर्ट के बाद में अब तमाम एडिशनल चीफ इंजीनियर को जयपुर तलब किया गया है चीफ इंजीनियर जल जीवन मिशन आर मीणा ने तीन एडिशनल चीफ इंजीनियर को अपने दफ्तर में कल तलब किया है जयपुर फर्स्ट सेकंड और भरतपुर रीजंस के एडिशनल चीफ इंजीनियर को बुलाया है.

ऐसे खुली पोल

केंद्रीय जल जीवन मिशन की जांच में पाया गया कि पीएचईडी विभाग के  इंजीनियर्स ने नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई है. सबसे बड़ा घपला उन्होंने DI पाइप की जगह HDPE पाइप डाले. क्योंकि DI पाइप की कीमत HDPE से 4 गुना अधिक होती है. साइट पर जांच लैब होनी चाहिए,लेकिन साइटों पर टेस्टिंग लैब नहीं था.

एक्सईएन के सामने केसिंग पाइप की वीडियोग्राफी नहीं हो पाई. घटिया पाइप डाले गए,हालांकि पाइपों की लैब रिपोर्ट आना अभी भी  बाकी है.पंपसेट 3 से 5 स्टार तक डालने थे, बिना स्टार रेटिंग के पंपसेट डाले. पंपसेट अच्छी क्वालिटी के लगते है तो बिजली की खपत कम होती है.ब हरोड में 6 ट्यूबवेल पास में खोदे ,200 मीटर की दूरी पर खोदने थे. बहुत जगहों पर कम गहराई पर पाइप लाइन बिछाई गई. नियमों के तहत 1 मीटर की गहराई पर पाइप लाइन डालनी थी.

इंजीनियर्स पर गाज गिरना तय

भरतपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गृह जिला है ऐसे में अब जल्द ही जिम्मेदार इंजीनियर पर गाज गिर सकती है.

यह भी पढे़ं- 

Jaipur News: CM भजनलाल ने की ऊर्जा विभाग की समीक्षा, कहा- आमजन को निर्बाध हो बिजली सप्लाई

Rajasthan Assembly: अनोखा रहा राजस्थान विधानसभा का पहला दिन, बाइक-ट्रैक्टर ही नहीं, गदा संग पहुंचे विधायक

Read More
{}{}