trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12663580
Home >>जयपुर

Rajasthan News: प्रदेशाध्यक्ष के सामने जावेद कुरैशी ने दे दनादन बरसाए थप्पड़, कुछ देर बाद पद मुक्त

Rajasthan News: राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के सामने ही पदाधिकारी भिड़ गए और एक-दूसरे को थप्पड़ जड़ दिए. जयपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री जावेद कुरैशी को पद मुक्त कर दिया गया.  

Advertisement
Rajasthan News
Rajasthan News
Aman Singh |Updated: Feb 27, 2025, 08:13 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री जावेद कुरैशी को पद मुक्त कर दिया गया. राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के सामने ही पदाधिकारी भिड़ गए और एक-दूसरे को थप्पड़ जड़ दिए. मौके पर मौजूद अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने दोनों को अलग किया. 

यह भी पढ़ें- यही बात 4 दिन पहले हो जाती तो हमें यहां धरना ना देना पड़ता- टीकाराम जूली

दरअसल आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक रखी गई थी. मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिलाध्यक्ष और जिला महामंत्री शामिल हुए थे. 

अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व पदाधिकारी जैकी प्रदेशाध्यक्ष को एस्कॉर्ट करते हुए मंच तक लेकर आए. जब वह मंच पर चढ़ने लगे, तो उन्हें मोर्चे के प्रदेश महामंत्री जावेद कुरैशी ने रोक दिया. इस पर जैकी ने जावेद को थप्पड़ मार दिया.  थप्पड़ लगते ही जावेद ने भी जैकी को थप्पड़ जड़ दिया. उसके बाद दोनों अध्यक्ष के सामने ही भिड़ गए. 

बाद में भाजपा के अन्य पदाधिकारी ने दोनों को अलग किया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ शामिल हुए थे. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री जावेद कुरैशी को पद मुक्त किया. अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यक्रम के दौरान कुरैशी ने मारपीट की थी. 

अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हामिद खान मेवाती ने जावेद को पद मुक्त किया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की मौजूदगी में जावेद और जैकी के बीच हाथापाई हुई थी. इस मामले को लेकर जावेद कुरैशी के खिलाफ कार्रवाई अब तुरंत की गई है.

Read More
{}{}