Rajasthan JET 2024:कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर ने राजस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा (राजस्थान जेईटी) 2024 पंजीकरण विंडो फिर से खोल दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान जेईटी कृषि 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट- Jetauj2024.com पर आवेदन कर सकते हैं.
परीक्षा प्राधिकरण ने जेईटी एग्रीकल्चर परीक्षा में भाग लेने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 6 मई तक का मौका दिया है.इसको लेकर कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर ने आयु सीमा के लिए एक विशेष घोषणा की है.परीक्षा प्राधिकरण ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर लिखते हुए इस बारे में जानकारी दी.
आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा गया है कि अधिकतम और न्यूनतम आयु के लिए 01 जनवरी, 2024 को छोड़ कर 31 अगस्त, 2024 किया.मतलब इस बार 01 जनवरी, 2024 के बजाय 31 अगस्त, 2024 को आधार बनाकर अवेदन को स्वीकार किया जाएगा.
राजस्थान जेईटी 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
चरण 2: मुखपृष्ठ पर, "नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें" या यदि आप पहले से पंजीकृत हैं तो "साइन इन करें" लेबल वाले लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: एक नई विंडो खुलेगी, रजिस्टर करें और लॉग इन करने के लिए अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें.
चरण 4: ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें.
चरण 5: फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ प्रिंट करें.
राजस्थान जेईटी 2024: परीक्षा पैटर्न
राजस्थान जेईटी 2024 परीक्षा 2 जून 2024 को होगी.ऑफ़लाइन और ऑनलाइन 2 घंटे तक चलेगा. परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी दोनों में उपलब्ध होगी.वहां परीक्षा में पाँच विषय शामिल हैं: भौतिकी, कृषि, रसायन विज्ञान, गणित, और जीव विज्ञान.उम्मीदवारों को पांच में से तीन विषयों का प्रयास करना आवश्यक है.पेपर में कुल 120 प्रश्न होते हैं, जो कुल 800 अंकों के होते हैं.प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक दिए जाते हैं, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाता है।
शुल्क राशी
आपको बता दें कि सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग आदि से जुड़े उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 1600 रुपये देने होंगे.वहीं SC,ST,शरीर से विकलांग अभ्यर्थियों को 1,300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.
यह भी पढ़ें:कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.दामोदर गुर्जर का बड़ा बयान,कहा-प्रदेश में 3 से 4 सीटों...