Rajasthan Job Alert: राजस्थान बेरोजगर युवाओं के लिए रोजगार की नई राह खुलने वाली है.प्रदेश में 10वीं या 12वीं पास युवाओं के लिए 14 से 22 हजार रुपए महीना वेतन देने वाली नौकरी मिल सकती है. राजस्थान के झालावाड़ में जल्द ही भर्ती कैंप लगने वाला है.
युवाओं को बता दें कि भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद दिल्ली और ग्लोबल इंडिया प्लेसमेंट साथ मिलकर 8 जुलाई से देश के अलग-अलग स्कूलों में ये Bharti Camp 2024 लगाने जा रहा है.
इस कैंप के माध्यम से राज्य के बेरोजगर युवाओं को,जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में रहते हैं, उन्हें रोजगार देने का काम किया जायेगा.जानकारी के मुताबिक सैनिक सुरक्षा जवान और सैनिक सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों को लेकर भर्तीयां की जाएंगी.
जानकारी के मुताबिक,सिक्योरिटी स्किल काउंसिल आफ इंडिया इस कैंप का आयोजन करेगा और भर्ती प्रक्रिया को सुचारू करायेगा.
8 जुलाई- गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल अकलेरा
9 जुलाई-गवर्नमेंट हाई सेकेंडरी स्कूल बकानी
10 जुलाई-गवर्नमेंट हाई सेकेंडरी स्कूल भवानीमंडी
11 जुलाई-गवर्नमेंट हाई सेकेंडरी स्कूल डग
12 जुलाई-गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल झालरापाटन
15 जुलाई-गवर्नमेंट हाई सेकेंडरी स्कूल खानपुर
16 जुलाई-गवर्नमेंट हाई सेकेंडरी स्कूल मनोहरथाना
18 जुलाई-गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सुनेल
19 और 20 जुलाई-गवर्नमेंट हाई सेकेंडरी स्कूल झालावाड़
इस चयन प्रक्रिया में जो युवा चयनित होगा.उसको सफलतापूर्वक ट्रेनिंग करवाया जायेगा और 65 साल तक उसको स्थाई रोजगार देने का कम किया जायेगा.जानकारी के मुतबिक,जो भी युवा सैनिक सुरक्षा जवान के लिए चयन होगा.उसे 14 हजार रुपए से 18 हजार रुपए हर महीने सैलरी दी जायेगी.
सैनिक सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए चयनित युवाओं को 18 हजार रुपए से 22 हजार रुपए हर महीने का वेतन दिया जायेगा.इस चयन प्रक्रिया में शामिल मे शामिल होने वाले युवा शारीरिक रूप से फिट होना आवश्यक है.उन युवाओं को 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपए देने होंगे और उसके बाद कैंप में युवा भाग लेंगे.
यह भी पढ़ें:राजस्थान के इस दूल्हे ने शादी में रखी ऐसी डिमांड,माता-पिता के चेहरे पर आई मुस्कान..