trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12162806
Home >>जयपुर

Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान लोकसभा चुनाव में BJP का हैट्रिक का दावा,क्या इस बार कांग्रेस की पूरी होगी आस?

Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में कांग्रेस-बीजेपी दोनों के वोट शेयर पूर्व के चुनाव में 4 प्रतिशत बढ़े थे, इस बार के चुनाव में बीजेपी ने हैट्रिक का दावा किया है, लेकिन कांग्रेस को खाता खोलने की आस है. देखना होगा की ये आस पूरी होती है कि नहीं.  

Advertisement
फाइल फोटो.
फाइल फोटो.
Vishnu Sharma Jaipur|Updated: Mar 18, 2024, 04:48 PM IST
Share

Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में बीजेपी एक बार फिर मिशन 25 को लेकर चुनावी मैदान में उतरी है, बीजेपी नेताओं का तीसरी बार हैट्रिक बनाने का दावा है, वहीं दो बार से सूखा झेल रही कांग्रेस को ''खाता'' खुलने की आस है. कांग्रेस और बीजेपी के अपने अपने दावे भले ही हों,लेकिन मतदाता ही भाग्य विधाता है.कांग्रेस का वोट प्रतिशत लगातार घट रहा था, लेकिन वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों के वोट चार-चार प्रतिशत बढ़े हैं.

राजस्थान में इस बार लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को होंगे. पिछले दो चुनाव से लगातार 25 सीटें जीतने वाली भाजपा ने इस बार हैट्रिक का नारा दिया है. यानी एक बार फिर सभी सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है. पिछले दो चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है. लेकिन कांग्रेस को इस बार 10 साल से चला आ रहा सूखा समाप्त होने की आस है.

2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को अप्रत्याशित वोट मिले.भाजपा ने 24 और सहयोगी आरएलपी ने एक सीट पर चुनाव लड़ा था. पर एनडीए ने सभी सीटें जीत ली. इस चुनाव में 24 सीटों पर उतरी भाजपा को 58.37 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं, आरएलपी को नागौर सीट मिली. उसे दो प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले. आरएलपी का वोट प्रतिशत बसपा से ज्यादा था. बसपा एवं नोटा पर एक-एक प्रतिशत वोट पड़ा था. आरएलपी इस बार एनडीए से अलग हो गई है. भाजपा सभी 25 सीटों पर उतरेगी. हालांकि, कांग्रेस में कुछ सीटों पर सहयोगी पार्टियों से बातचीत चल रही है.

राजनीतिक परिस्थितियां एकदम बदल गई

- वर्ष 2009 में कांग्रेस का वोट 47 प्रतिशत से ज्यादा था, जो 2019 में घटकर 34 प्रतिशत पर आ गया
- वहीं, वर्ष 2014 में भाजपा जहां 34 प्रतिशत वोट बैंक के साथ सभी सीटें जीती थी, वर्ष 2019 में वह 58 प्रतिशत को पार कर गई.
- दिलचस्प बात यह है कि 2014 की तुलना में वर्ष 2019 में भाजपा की तरह कांग्रेस का वोट चार फीसदी से ज्यादा बढ़ा, हालांकि सीट के लिहाज से उसे कोई फायदा नहीं हुआ.
- इस बार लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ने की संभावना है. पिछले चुनाव में 66.34 प्रतिशत मतदान हुआ था. पिछली बार 4.89 करोड़ ने मतदाता थे और इस बार 5.32 करोड़ मतदाता है. रजिस्ट्रेशन जारी है. पिछले चुनाव की तुलना में करीब 43 लाख वोटों की बढ़ोतरी हुई है.
प्रदेश में पिछले तीन लोकसभा चुनावों की स्थितिः सबसे कम उम्मीदवार 2019 में चुनाव मैदान में उतरे थे

2009 लोकसभा चुनाव

कुल प्रत्याशी खड़े हुए 346, महिला-31
कुल सीट-25, बीजेपी- 4, कांग्रेस 20, निर्दलीय-1
कुल वोट पड़े - 17931593
बीजेपी को वोट मिले 6557727
बीजेपी का वोट प्रतिशत 36.57 प्रतिशत
कांग्रेस को वोट मिले 8461227
कांग्रेस का वोट प्रतिशत 47.19 प्रतिशत

2014 लोकसभा चुनाव

कुल प्रत्याशी खड़े हुए 320, महिलाएं-27
सीट-25, नतीजे- बीजेपी 25, कांग्रेस-0
कुल वोट पड़े 27110642
बीजेपी को वोट मिले -14895106
बीजेपी का वोट प्रतिशत 54.94 प्रतिशत
कांग्रेस को वोट मिले - 8230164
कांग्रेस का वोट प्रतिशत - 30.36 प्रतिशत

2019 लोकसभा चुनाव

कुल प्रत्याशी खड़े हुए 249, महिला-23
कुल सीटें-25, बीजेपी - 25, कांग्रेस-00
कुल वोट पड़े - 3,2441064
बीजेपी का वोट प्रतिशत 24 सीटों 58% वोट
कांग्रेस को वोट मिले 9810177
कांग्रेस का वोट प्रतिशत 34.24 प्रतिशत

ये भी पढ़ें- Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान BJP की दूसरी लिस्ट जल्द, दिल्ली में आज CEC में लगेगी मुहर,किसकी चमकेगी किस्मत

 

Read More
{}{}