Rajasthan News: राजस्थान में लाउडस्पीकर पर अज़ान को लेकर सियासत गरमा गई है. भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य का एक बयान चर्चा में है, जिसमें उन्होंने मस्जिदों में लाउडस्पीकर से दिन में पांच बार होने वाली अज़ान को रुकवाने की बात कही है. उन्होंने इसे ध्वनि प्रदूषण और जनजीवन में बाधा का कारण बताया. विधायक के इस बयान पर राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. डोटासरा ने विधायक को "नमूना" कहकर संबोधित किया और उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई.
डोटासरा पर लगाया उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप
इस पर पलटवार करते हुए विधायक बालमुकुंद आचार्य ने डोटासरा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि डोटासरा को कैसे पता चला कि मेरी जान को खतरा है? या तो वह इस साजिश में शामिल हैं या फिर उन्होंने किसी को मुझे मारने के लिए उकसाया है. विधायक ने यहां तक कह दिया कि वह डोटासरा पर अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाते हैं.
कांग्रेस सनातन और भारतीय संस्कृति के खिलाफ- बालमुकुंद आचार्य
बालमुकुंद आचार्य ने कांग्रेस पार्टी और डोटासरा पर सनातन धर्म के अपमान का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार सनातन और भारतीय संस्कृति के खिलाफ काम कर रही है. उन्होंने दावा किया कि समय आने पर जनता इसका उचित जवाब देगी और डोटासरा जैसे नेताओं को करारा सबक सिखाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में वह "कांग्रेस मुक्त भारत" के विजन को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे.
बालमुकुंद आचार्य को लेकर डोटासरा का बयान
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य को "नमूना" बताते हुए उनकी हरकतों को नौटंकी कहा. उन्होंने विधायक की सुरक्षा की मांग करते हुए तंज कसा कि सरकार को उनके दिमाग का इलाज कराना चाहिए. साथ ही क्षेत्रीय विकास की बजाय हिंदू-मुस्लिम मुद्दों पर ध्यान न देने की नसीहत दी.
ये भी पढ़े- शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, बोले- ट्रांसफर में भ्रष्टाचार मिला तो 1 करोड़ गुना वापस...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!