trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12669921
Home >>जयपुर

Rajasthan News: ऐसे होंगे राजस्थान में नगर निगम चुनाव 2025, ये है 'एक राज्य एक चुनाव' का फॉर्मूला

Rajasthan News: राजस्थान में नवंबर 2025 में सभी नगर पालिकाओं के एक साथ चुनाव कराए जाएंगे. यह जानकारी नगरीय विकास राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने विधानसभा में दी. ये रहेगा 'एक राज्य एक चुनाव' का फॉर्मूला. 

Advertisement
Rajasthan News
Rajasthan News
Vishnu Sharma Jaipur|Updated: Mar 05, 2025, 08:45 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान में नवंबर 2025 में सभी नगर पालिकाओं के एक साथ चुनाव कराए जाएंगे. नगरीय विकास राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने विधानसभा में यह जानकारी दी. भाजपा विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी 'एक राज्य एक चुनाव' को लेकर सवाल किया. वहीं, सवाल के जवाब में मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा एक राज्य एक चुनाव को लेकर विधि विभाग की राय ली जा रही है. 

इस मामले में मंत्रिमंडल उप समिति गठित की गई है, समिति की बैठक आयोजित की जा रही है. दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि नगर निकायों में एक राज्य एक चुनाव कराने का क्या उद्देश्य है? राजस्थान की जनता को क्या लाभ मिलेगा ? 

मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनाव एक राष्ट्र का आह्वान किया है.  उसी को ध्यान में रखते हुए स्थान में राजस्थान बजट में भी एक राज्य एक चुनाव घोषणा की गई है. 

राजस्थान में नगर पालिकाओं की इतनी संख्या है नगर निकाय के चुनाव आठ चरणों में कराए जाते हैं. नगर निकाय चुनाव होने से  बार-बार आचार संहिता लगती है. सभी नगर निकायों का चुनाव में लगने वाले संसाधन और बार-बार आचार संहिता से व्यवधान पैदा होता है. 

दिप्ती माहेश्वरी ने पूछा कि निकाय चुनाव में मशीनों की आवश्यकता होगी और उनकी व्यवस्था कहां से की जाएगी. झाबर सिंह खर्रा ने कहा निकाय चुनाव राज्य चुनाव आयोग करवाता है, यह राज्य सरकार का दायित्व है. प्रदेश में उपलब्ध ईवीएम मशीनों के साथ ही पड़ोसी राज्यों से भी ईवीएम मशीनों मंगाई जाएगी. 

प्रदेश में अभी नगर निकायों के पुनरसीमांकन और वार्डों के पुनर्गठन का काम चल रहा है. इसके बाद पता चला जाएगा राज्य में कुल कितने वार्ड गठित होंगे. नगर पालिका में कितने पोलिंग स्टेशन बनते है.  एक नगर परिषद या नगर निगम में 5 से लेकर 7 पोलिंग बूथ या 10 पोलिंग बूथ तक भी बनेंगे.  

उसी के हिसाब से ईवीएम की आवश्यकता पड़ेगी. टीकाराम जूली ने कहा के चुनाव कब होंगे, यह सब की चिंता है. सरपंचों की चुनाव आने पर आपने प्रशासक बना दिया लेकिन जहां सरपंच से पालिका अध्यक्ष बना दिया, उनका कार्यकाल नहीं बढ़ाया. 

मंत्री खर्रा ने कहा कि सदन नेता प्रतिपक्ष में अभी हमारा पुनरसीमांकन और वार्डों के गठन का काम चल रहा है. कार्यक्रम पूर्ण होने के बाद मतदाता सूची काम चलेगा. नवंबर 2025 में सभी नगर निकाय का चुनाव एक साथ करने की कोशिश में है. 

Read More
{}{}