Rajasthan News: राजस्थान की एक प्रथा जिसमें पति-पत्नी बिना डिवोर्स के दूसरे पार्टनर खोज लेते हैं और उसके साथ रहने लगते हैं. महिला और पुरुष दोनों को साथ रहने के लिए शादी की जरूरत नहीं है.
राजस्थान की इस प्रथा को नाता प्रथा के नाम से जाना जाता है, जो राजस्थान की कुछ जातियों में काफी निभाई जाती है, जिसके मुताबिक, शादीशुदा महिलाएं अपना पति छोड़ किसी दूसरे पुरुष के साथ रह सकती है. साथ ही पुरुष भी किसी शादीशुदा महिला के साथ एक पति की तरह रह सकता है.
नाता प्रथा के मुताबिक, शादीशुदा महिला अपने पति को छोड़ किसी दूसरे पुरुष के साथ बिना शादी के रहने की अनुमति है. नाथा प्रथा में महिला और पुरुष दोनों को साथ रहने के लिए शादी की जरूरत नहीं है. इस प्रथा 'नाता करना' कहते हैं, जिसमें कोई औपचारिक रीति-रिवाज नहीं करना पड़ता. केवल आपसी सहमति ही होती है. विधवा औरतें भी नाता कर सकती हैं.
नाता प्रथा राजस्थान में प्रचलित पुरानी प्रथाओं में एक है. राजस्थान की कुछ जातियों में पत्नी अपने पति को छोड़ कर किसी अन्य पुरुष के साथ रह सकती हैं.
नाता प्रथा में कोई भी शादीशुदा पुरुष या महिला यदि किसी दूसरे पुरुष या महिला के साथ अपनी रहना चाहती है, तो वह एक कुछ रुपये देकर एक साथ रह सकते हैं. यह प्रथा राजस्थान में काफी प्रचलित है. कहते हैं कि नाथा प्रथा विधवाओं स्त्रियों के लिए शुरू की गई थी, जिससे सामाजिक जीवन जीने के लिए उनको मान्यता मिल सकें.
डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ेंः Banswara News: जाह्नवी हत्याकांड का मामला, 2 नाबालिग हत्यारे किए गए डिटेन
यह भी पढ़ेंः Sikar News: दोस्त ने पहले दोस्त को पीटा, फिर बॉडी घसीट कमरे में किया मर्डर