trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12597428
Home >>जयपुर

Rajasthan News: NWREU की यूथ कॉन्फ्रेंस, जयपुर मंडल की फुलेरा शाखा में आयोजन

Rajasthan News: NWREU की यूथ कॉन्फ्रेंस  का जयपुर मंडल की फुलेरा शाखा में आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता महामंत्री मुकेश माथुर ने की.

Advertisement
Rajasthan News: NWREU की यूथ कॉन्फ्रेंस, जयपुर मंडल की फुलेरा शाखा में आयोजन
Kashiram Choudhary|Updated: Jan 11, 2025, 11:33 PM IST
Share

Rajasthan News: नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन ने चुनावों में जारी किए गए संकल्प पत्र पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. इसी के तहत जयपुर मंडल की फुलेरा शाखा में यूथ कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई.

जिसमें गैंगमैन, ट्रैकमैन सहित विभिन्न विभागों के करीब 500 युवा रेलकर्मियों ने हिस्सा लिया. कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता महामंत्री मुकेश माथुर ने की. वहीं एसके माथुर और महेश सहाय शर्मा ने कॉन्फ्रेंस का संचालन किया.

कॉन्फ्रेंस में वक्ताओं ने कहा,'' पिछले दिनों यूनियन की मान्यता चुनाव से पहले जो प्रतिद्वंद्वी संगठन पुरानी पेंशन योजना की बहाली की बात कर रहे थे, अब वो यूनिफाइड पेंशन स्कीम के नोटिफिकेशन निकलने की बात कर रहे हैं.''

महामंत्री मुकेश माथुर ने कहा कि अगले 5 साल रेलवे और रेल कर्मचारियों के अस्तित्व के लिए चुनौतीपूर्ण हैं. इसके लिए एकता बनाने और युवाओं के यूनियन को ताकत देने की जरूरत है.

यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी और मंडल अध्यक्ष केएस अहलावत ने कहा कि यूनियन ने जो कहा है उस पर अमल किया है. हमने हमेशा रेलकर्मियों की मांगों के लिए संघर्ष की अगुवाई की है. इस दौरान नशामुक्ति पर भी जोर दिया गया और युवाओं को इससे दूर रहने की अपील की गई. कॉन्फ्रेंस को एजीएस गोपाल मीना, जोनल उपाध्यक्ष नरेंद्र चाहर, राजेश वर्मा, राकेश यादव, दामोदर कुमावत, रजनीश चौधरी, नारायण गुर्जर ने भी संबोधित किया.

पढ़िए जयपुर से एक और खबर

जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इस विंटर सीजन में हवाई यात्रियों के एयर ट्रेंड में बदलाव देखने को मिल रहा है. जयपुर एयरपोर्ट से अब टियर-2 श्रेणी के शहरों के लिए फ्लाइट्स बढ़ी हैं. वहीं कुछ समय पहले तक खासे लोकप्रिय शहरों के लिए फ्लाइट्स कम हो गई हैं, जबकि कुछ शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी लगभग दोगुना बढ़ गई हैं.

जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इन दिनों दिल्ली के लिए फ्लाइट्स के गिने-चुने विकल्प हैं. वर्ष 2017 तक एक समय ऐसा था जब जेट एयरवेज बंद नहीं हुई थी, तब दिल्ली के लिए औसतन हर घंटे फ्लाइट उपलब्ध रहती थी.

पढ़िए ये पूरी खबर-  जयपुर के एयर ट्रेंड में बदलाव, हैदराबाद की फ्लाइट्स में कमी, जानिए, प्रयागराज के लिए कब से शुरू हो रही है सीधी फ्लाइट

Read More
{}{}