trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12557673
Home >>जयपुर

राजस्थान में सीएम भजनलाल के बाद अब डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के काफिले में घुस गया ट्रक

Rajasthan News : राजस्थान में सीएम भजनलाल (Bhajan lal sharma)की सुरक्षा में चूक का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर से ऐसा ही घटनाक्रम डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा (Premchand Bairwa Deputy)के साथ हुआ है. चित्तौड़गढ़ से जयपुर लौटते वक्त डिप्टी सीएम के काफिले में एक ट्रक ड्राइवर ने ट्रक घुसा दिया.

Advertisement
Rajasthan News Again security lapse in VVIP movement after CM Bhajan Lal truck rammed into Deputy CM convoy
Rajasthan News Again security lapse in VVIP movement after CM Bhajan Lal truck rammed into Deputy CM convoy
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 14, 2024, 10:15 AM IST
Share

Rajasthan News : राजस्थान में सीएम भजनलाल की सुरक्षा में चूक का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर से ऐसा ही घटनाक्रम डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा के साथ हुआ है. चित्तौड़गढ़ से जयपुर लौटते वक्त डिप्टी सीएम के काफिले में एक ट्रक ड्राइवर ने ट्रक घुसा दिया. 

 

बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर नशे में धुत था और लहराते हुए ही ट्रक चला रहा था. डिप्टी सीएम ने हालात को तुरंत भांपा और काफिले को सड़क के किनारे रुकवाया गया. सुरक्षा में लगे अधिकारियों को फटकारा गया और तब कहीं जाकर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ा और ट्रक को जब्त किया. इस घटनाक्रम के बाद डिप्टी सीएम ने हाईवे पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. 

अब सवाल ये उठता है कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक हो सकती है, तो फिर आम आदमी को तो भगवान भरोसे ही सड़क पर आना चाहिए. याद दिला दें कि सीएम भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में चूक राजस्थान राइजिंग प्रोग्राम के दौरान हुई थी, जब काफिले में एक कार ने अचानक टक्कर मार दी थी. 

किसी ही हादसे की पड़ताल के लिए सबसे जरूरी सीसीटीवी के खराब होने का हवाला देकर पुलिस ने मामले पर ज्यादा कुछ नहीं बोला. हादसे में एक एसआई के साथ ही कार के ड्राइवर की भी मौत हो गयी. हादसे के घायलों को खुद सीएम भजनलाल शर्मा अस्पताल लेकर पहुंचे थे.

Read More
{}{}