trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12637723
Home >>जयपुर

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में भजनलाल शर्मा ने परिवार संग लगाई आस्था की डुबकी, मंत्रिपरिषद सदस्य और MLAs भी रहे मौजूद

Mahakumbh 2025: CM भजनलाल शर्मा अपने कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों के साथ त्रिवेणी में प्रयागराज महाकुंभ में आज डुबकी लगाए. भजनलाल शर्मा अपनी टीम के साथ जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर प्रयागराज पहुंचे. सभी गंगा, यमुना व लुप्त सरस्वती के तीरे पहुंचकर स्नान किए.   

Advertisement
CM Bhajanlal Sharma
CM Bhajanlal Sharma
Aman Singh |Updated: Feb 08, 2025, 02:58 PM IST
Share

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में आज CM भजनलाल शर्मा अपने कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों के साथ त्रिवेणी में डुबकी लगाए. भजनलाल शर्मा अपनी टीम के साथ जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर प्रयागराज पहुंच गए हैं. यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने स्वागत किया. सभी गंगा, यमुना व लुप्त सरस्वती के तीरे पहुंचकर स्नान किए. 

यह भी पढ़ें- दिल्ली में BJP के सीएम बनाने की बात पर रवि किशन ने राजस्थान के CM का किया जिक्र

प्रयागराज रवाना होने से पहले राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि यह महाकुंभ सनातन, संस्कृति और आस्था का विषय है. हम अपने आपको सौभाग्यशाली मानते हैं कि हमें यह अवसर मिला है. यह अवसर 144 साल बाद आया है.

प्रयागराज महाकुंभ पहुंचकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पवित्र डुबकी लगाई. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सपरिवार डुबकी लगाई. कहा कि महाकुंभ में आस्था जनसैलाब उमड़ रहा, दुनिया का हर व्यक्ति यहां आने के लिए लालायित है. महाकुंभ में आस्था और सनातन संस्कृति की झलक दिखती है. मंत्रिपरिषद सदस्य और भाजपा विधायक भी साथ मौजूद रहे.

प्रयागराज में होगा रात्रि विश्राम 

शनिवार सुबह 7 बजे CM भजनलाल शर्मा मंत्रिपरिषद के सदस्यों एवं विधायकों के साथ महाकुंभ के लिए प्रस्थान किया. प्रयागराज पहुंचने के बाद सुबह 10:30 बजे संगम घाट पर स्नान एवं हनुमान मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद दोपहर 2:30 बजे राजस्थान मंडप में मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. प्रयागराज में ही रात्रि विश्राम भी रहेगा.

दीया कुमारी ने सीएम भजनलाल का व्यक्त किया आभार 

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि CM भजनलाल शर्मा की यह एक अच्छी पहल है. हम सभी मंत्रि परिषद के सदस्य, सभी विधायक महाकुंभ में स्नान करेंगे. यह बेहद खुशी की बात है. इसके लिए हम CM भजनलाल का आभार व्यक्त करते हैं.

Read More
{}{}