Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर जिले में सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS) में मार्च महीने में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के मुकाबले होने जा रहे हैं. इसको लेकर सरकार ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. खेल विभाग की ओर से इस बार जयपुर में IPL 2025 राजस्थानी थीम पर होगा.
यह भी पढ़ें- एक हसीन देसूरी नाल जो चुंबक की तरह खींच लेती है जिंदगी, डिप्टी CM दीया कुमारी भी...
पूरे स्टेडियम को प्लास्टिक मुक्त रखा जाएगा. पहली बार सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS) परिसर के अंदर और बाहर बने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एकेडमी बिल्डिंग और खेल भवन की छत के भी टिकट दिए जाएंगे. यह बिल्डिंग्स स्टेडियम से करीब 50 मीटर दूर है.
खेल विभाग के सचिव नीरज कुमार पवन ने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के मुकाबले के दौरान इस बार स्टेडियम की दर्शक क्षमता को 50 हजार तक तो नहीं बढ़ाया जा सकता है. फिर भी ज्यादा से ज्यादा दर्शकों के बैठने का इंतजाम किया जा रहा है. फिलहाल साउथ पवेलियन के रिनोवेशन का काम शुरू कर दिया गया है.
खेल भवन और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की स्पोट्र्स एकेडमी बिल्डिंग की छत पर भी बैठने का इंतजाम किया जा रहा है. पूरी उम्मीद है कि यह पिछली बार से ज्यादा दर्शक इस बार जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का मुकाबला देख सकेंगे.
मुकाबलों के बाद खेल मंत्री के दिशा-निर्देश पर सवाई मानसिंह स्टेडियम की कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए एक नए प्लान पर काम किया जाएगा, ताकि भविष्य में स्टेडियम की क्षमता को 50 हजार दर्शक तक पहुंचाया जा सके.