trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12554820
Home >>जयपुर

Rajasthan News : राजस्थान के युवाओं, किसानों और महिलाओं को CM भजनलाल आज देंगे ये बड़ी सौगातें

Rajasthan News : राजस्थान में भजनलाल सरकार के एक वर्ष पूरे होने और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर 12 से 17 दिसंबर के बीच विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इन आयोजनों में युवाओं, महिलाओं, किसानों और मजदूरों के लिए विशेष सौगातें दी जाएंगी.

Advertisement
Rajasthan News
Rajasthan News
Shiv Govind Mishra|Updated: Dec 12, 2024, 12:02 PM IST
Share
Rajasthan News : राजस्थान में भजनलाल सरकार को एक साल पूरा होने वाला है. 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी है. इस विशेष मौके पर 12 से 15 दिसंबर और 17 दिसंबर के बीच प्रदेशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों के माध्यम से युवा, महिला, किसान, मजदूर समेत विभिन्न वर्गों को अहम सौगातें दी जाएंगी. मुख्यमंत्री ने बुधवार रात अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

दक विजेता खिलाड़ी होंगे सम्मानित 

आज, 12 दिसंबर को, सभी जिलों में 'रन फॉर विकसित राजस्थान' कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें करीब 10,000 लोग भाग लेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस आयोजन का शुभारंभ अमर जवान ज्योति से हरी झंडी दिखाकर करेंगे. इसके साथ ही, पैरा ओलंपिक 2024 और एशियन गेम्स 2023 के पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा.

युवाओं को सौंपे जाएंगे नियुक्ति पत्र 

जोधपुर स्थित मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में 'राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव और युवा सम्मेलन' का आयोजन किया जाएगा. इसमें 15,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे. साथ ही, 85,000 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे युवाओं के रोजगार के सपने पूरे किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज 4010 स्कूलों में 8020 स्मार्ट क्लासरूम, ई-पाठशाला, विद्या समीक्षा केंद्र और अन्य शैक्षणिक योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इन प्रयासों से विद्यार्थियों को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर मिलेंगे. इसके साथ ही, 155 स्टार्टअप को आर्थिक सहायता, 1 लाख 25 हजार छात्राओं को साइकिल, 75 हजार से अधिक विद्यार्थियों को व्यवसायिक टूल किट, 23 हजार से अधिक विद्यार्थियों को टैबलेट, और 21 हजार बालिकाओं को स्कूटी वितरित की जाएंगी.
 
 
13 दिसंबर को अजमेर में आयोजित स्टेट लेवल किसान सम्मेलन में सीएम किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त जारी करेंगे. साथ ही, किसानों को कृषि क्षेत्र में नवाचार अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नई स्कीम का शुभारंभ किया जाएगा.
 
14 दिसंबर को उदयपुर में महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 1 लाख महिलाओं को "लखपति दीदी" बनाने, 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड प्रदान करने, और कम्यूनिटी इन्वेस्टमेंट फंड के जरिए आर्थिक सहायता देने की घोषणाएं की जाएंगी. इसके अतिरिक्त, राजसखी पोर्टल और मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना की शुरुआत होगी. साथ ही, लाड़ो प्रोत्साहन योजना के तहत पहली किश्त का वितरण किया जाएगा.
Read More
{}{}