Rajasthan News: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने उमंग जोश और उत्साह के साथ होली खेली. डिप्टी सीएम को लोग रंग व गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दे रहे हैं. डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि होली का पर्व भाई चारे एवं प्रेम का प्रतीक है.
यह भी पढ़ें- Khatu Shyam Ji: पट बंद होने के बाद भी श्याम नगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब
डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा का होली के रंगों के प्रति लगाव और उत्साह ने दूदू-फागी को काशी और वृंदावन की भांति बना दिया. दूदू विधानसभा क्षेत्र में डॉ प्रेमचंद बैरवा विभिन्न जगह आमजन के साथ रंगों में रंगे नजर आए.
उप प्रधान रामधन अहलावत, शिवराज जाजुंदा और रमेश जाजुंदा ने गुलाल लगाकर डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा का स्वागत किया. डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा ने दूदू और फागी में होली महोत्सव समारोह में लोगों से रामा श्यामा की और गुलाल लगाकर बधाई प्रेषित की.
डिप्टी सीएम के साथ होली मिलन समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर एक एक दूसरे को रंग और गुलाल लगा कर गले मिले. डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा भी आमजन का उत्साह देख भाव विभोर हो गए और थिरकने झूमने लगे. लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ रंगों की धूमधाम ने सबका मन मोह लिया.
पढ़े हनुमानगढ़ की बड़ी खबर
देश भर सहित हनुमानगढ़ जिले में भी होली का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया. इस दौरान नागरिकों ने रंग गुलाल और नाच गाकर होली का त्यौहार मनाया. वहीं विधायक गणेशराज बंसल के निवास स्थान पर विधायक के साथ होली खेलने व बधाई देने हजारों लोग पहुंचे.
उन्होंने विधायक के साथ फूलों की होली खेली. विधायक ने फूलों से लोगों का स्वागत किया और जमकर ढोल की थाप पर नाचे. एक तरफ जहां आम आदमी होली के जश्न मे डूबा दिखाई दिया, तो वहीं रेलवे कर्मचारी और जक्शन पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर दिखी, ताकि होली में कोई खलल नहीं पड़े.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!