trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12701499
Home >>जयपुर

Rajasthan News: राजस्थान में आज से बदल जाएगा सब कुछ, स्कूल टाइम से लेकर टैक्स तक में होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव

Rajasthan News: आज यानी 1 अप्रैल 2025 से राज्य में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. इन बदलाव का किन-किन लोगों पर क्या असर होगा, चलिए आपको बताते हैं.  

Advertisement
Rajasthan News
Rajasthan News
Aman Singh |Updated: Apr 01, 2025, 05:29 AM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान में सरकारी स्कूलों से लेकर टैक्स के नियमों में आज से बदलाव किया जाने वाला है. आज यानी 1 अप्रैल से राजस्थान के स्कूलों व अस्पतालों के समय में परिवर्तन होगा. वहीं TDS के नियमों में भी बदलाव लाया गया है. चलिए आपको बताते हैं कि क्या-क्या बदलेंगे नियम?

TDS के नियमों में ये हुए बदलाव

1- 1 अप्रैल यानी आज से सीनियर सिटीजन को 1 लाख रुपए पर कोई टीडीएस नहीं देना होगा.

2- यह छूट FD, RD और अन्य ब्याज कमाने वाले ऑप्शन पर भी लागू होने जा रही है.

3- वहीं सामान्य टैक्स पेयर के लिए सरकार ने ब्याज इनकम पर TDS लिमिट को बढ़ाकर 40 हजार से 50 हजार कर दिया है.

4- वहीं ऑनलाइन गेमिंग पर TDS तब कटेगा जब जीत की राशि 10 हजार से अधिक होगी. 

5- वहीं अगर व्यक्ति 8 हजार तक की राशि को कई बार जीतता है, तो भी TDS नहीं लगेगा.

6- बीमा एंजेंट के लिए TDS लिमिट 15 हजार से बढ़ाकर 20 हजार तक कर दी गई है.

7- वहीं म्यूचुअल फंड और शेयर बाजर निवेशकों के लिए को लिमिट को 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार तक कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर ली करवट, 2 और 3 अप्रैल को...

अस्पतालों का बदला समय

राजस्थान में आज यानी 1 अप्रैल 2025 से अस्पतालों के ओपीडी का समय बदल गया है.  मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पतालों में अब ओपीडी खुलने का नया समय लागू कर दिया गया है. आब ओपीडी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगी. पहले इसका समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक था. वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) के समय को भी बदल दिया गया है.

स्कूलों के समय में हुआ बदलाव

लगातार बढ़ती गर्मी के चलते स्कूलों के समय को बदल दिया गया है. आज से स्कूलों के समय में बदलाव देखने को मिलेगा. शिविरा पंचाग के अनुसार एक अप्रैल से स्कूल अब सुबह 7.30 बजे से 1 बजे तक खुलेगें. जबकि दो पारी में विद्यालयों का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच रखा गया है.  इसमें प्रत्येक पारी 5.30 घंटे की होगी.

Read More
{}{}