trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12692662
Home >>जयपुर

Rajasthan News: राजस्थान विधियां निरसन विधेयक 2025 पारित, पुराने 45 कानून होंगे खत्म

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में बहस के बाद राजस्थान विधियां निरसन विधेयक पारित किया गया. इस बिल में पुराने 45 कानून खत्म करने का प्रावधान है. इनमें बीकानेर स्टेट डिस्ट्रिक्ट बोर्ड अमेंडमेंट एक्ट 1952, बीकानेर म्यूनिसिपल अमेंडमेंट एक्ट 1952 जैसे पुराने कानून खत्म किए जाएंगे.  

Advertisement
Rajasthan Laws Repeal Bill
Rajasthan Laws Repeal Bill
Shashi Mohan|Updated: Mar 24, 2025, 06:06 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में बहस के बाद राजस्थान विधियां निरसन विधेयक पारित किया गया. इस बिल में पुराने 45 कानून खत्म करने का प्रावधान है. इनमें 37 कानून तो पंचायती राज से जुड़े हैं. अब प्रदेश में 45 गैर जरूरी और पुराने हो चुके कानून खत्म हो जाएंगे. 

यह भी पढ़ें- राणा सांगा को गद्दार बोलने का मुद्दा राजस्थान विधानसभा में गूंजा, हुआ हंगामा

इनमें बीकानेर स्टेट डिस्ट्रिक्ट बोर्ड अमेंडमेंट एक्ट 1952, बीकानेर म्यूनिसिपल अमेंडमेंट एक्ट 1952 जैसे पुराने कानून खत्म किए जाएंगे. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा को गद्दार कहने का मुद्दा राजस्थान विधानसभा में उठा. 

बीजेपी विधायक श्रीचंद कृपलानी ने पॉइंट ऑफ इंफॉर्मेशन के जरिए राणा सांगा को गद्दार कहने का मामला उठाते हुए पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की. इस पर कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि सदन में इस पर चर्चा नहीं हो सकती है. 

हरिमोहन शर्मा के इतना कहते ही बीजेपी विधायकों ने कड़ी आपत्ति की. इस पर बीजेपी विधायकों ने कहा कि राणा सांगा के अपमान पर चर्चा क्यों नहीं हो सकती. कई बीजेपी विधायक जोर-जोर से बोलने लगे. इससे सदन में हंगामे की स्थिति बन गई. 

बीजेपी विधायकों ने कहा कि आप राणा सांगा पर टिप्पणी का समर्थन कर रहे हो क्या. श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि आपके खड़ा होने से यह तय हो गया कि आप रामजीलाल सुमन के साथ हो. कांग्रेस ने खुद अपनी पोल खोल ली. 

आप मुगलों का साथ दे रहे हो. वहीं सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल रामजीलाल सुमन के साथ खड़ा है. राणा सांगा का अपमान करने वाले के साथ खड़ा है, शर्म आनी चाहिए.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}