trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12624864
Home >>जयपुर

मदन दिलावर का बड़ा बयान कहा- जो सूर्य नमस्कार के विरोधी वो सूर्य का प्रकाश लेना भी छोड़ दें

Rajasthan News : राजस्थान में एक बार फिर स्कूलों में सूर्य नमस्कार (Surya Namaskar) का आयोजन किया जा रहा है, उम्मीद है इस बार पिछला रिकॉर्ड टूट जाएगा, इस बीच विरोध करने वालों को मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने सूर्य का प्रकाश लेना छोड़ देने की नसीहत दी है. आपको बता दें कि हर स्कूल में ये आयोजन होना है, ये ही नहीं इसकी फोटोज़ और वीडियोज़ भी पोर्टल पर समय रहते अपडेट करनी होगी.  

Advertisement
Rajasthan News Madan Dilawar big statement who are against Surya Namaskar dont take sunlight
Rajasthan News Madan Dilawar big statement who are against Surya Namaskar dont take sunlight
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 31, 2025, 10:52 AM IST
Share

Rajasthan News : राजस्थान में शिक्षा विभाग ने 3 फरवरी को सूर्य सप्तमी के दिन सभी राजकीय और गैर राजकीय शिक्षण संस्थानों में सूर्य नमस्कार करने का कार्यक्रम रखा है. जिसे लेकर मंत्री मदन दिलावर ने आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात लोगों से कही थी. लेकिन आयोजन पर फिर से उठ रहे सवालों पर जवाब देते हुए, शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो सूर्य नमस्कार के विरोध हैं वे सूर्य का प्रकाश लेना भी छोड़ दें. 

वो आदमी झुकने वाला नहीं है, ये बम कब फूटता है देखते हैं - डोटासरा

शिक्षा मंत्री यहीं नहीं रूके और आगे बोले की विरोधियों से हम कुछ लेते नहीं है, क्या विरोधी सूर्य का उजाला लेना छोड़ेंगे ? आपको बता दें कि शिक्षा विभाग ने इस बार पिछले वर्ष के रिकॉर्ड को तोड़ने का लक्ष्य रखा है. 2023 में 78,974 स्कूलों के 1.33 करोड़ छात्रों ने सूर्य नमस्कार कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इस वर्ष यह संख्या और अधिक बढ़ाने के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं.

तो एक बार फिर किरोड़ी लाल मीणा ने मांग ली छुट्टी, राजस्थान विधानसभा बजट सत्र में नहीं रहेंगे मौजूद

राजस्थान में 3 फरवरी को सुबह 10.15 बजे सभी स्कूलों में सूर्य नमस्कार का आयोजन प्रस्तावित है. आपको याद दिला दें कि पिछले साल भी स्कूलों में सूर्य नमस्कार आयोजित हुआ था, जिसका विरोध भी हुआ था. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए क्रीड़ा भारती संस्था को भी शामिल किया गया है. संस्था के योग विशेषज्ञ विभिन्न विद्यालयों में जाकर छात्रों को सूर्य नमस्कार के महत्व और उसकी सही विधि सिखाएंगे. 

नमस्कारासन, हस्तोत्तानासन सहित अन्य योग क्रियाओं का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा, ताकि विद्यार्थी इन्हें अपनी दिनचर्या में शामिल कर सकें. इस पहल का उद्देश्य केवल एक रिकॉर्ड बनाना नहीं, बल्कि योग को छात्रों की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाना भी है. सिर्फ इतना ही नहीं स्कूलों में सूर्य नमस्कार का अभ्यास होगा और फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी कर इसे पीएसपी पोर्टल और शाला दर्पण में दोपहर 2 बजे तक अपलोड करने का भी निर्देश दिया गया है. 

Read More
{}{}