Rajasthan News: राजस्थान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र कटारा ने बजट को देश की प्रगति को गति एवं मजबूती देने वाला बताया. वहीं भारतीय किसान संघ के सह प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. लोकेश कुमार चंदेल ने कहा कि किसान हित में बजट पेश किया गया है.
यह भी पढ़ें- Love story: पति के मौत के बाद अकेलेपन से परेशान थी महिला, दामाद को बनाया बॉयफ्रेंड
बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र कटारा ने कहा कि आज पूरा देश "मोदी की गारंटी" पर विश्वास करता है, आज मोदी की गारंटी देश को विकास के पथ पर ले जाने वाली राजनीतिक इच्छा शक्ति के ब्रांड के रूप में स्थापित हुई है. मोदी सरकार के इस बजट में देश के आम आदमी को सीधा-सीधा लाभ पहुंचाया गया है.
अब 12 लाख तक की आय पर किसी प्रकार का आयकर टैक्स नहीं देना होगा. टैक्स में दी गई भारी छूट से सीधे-सीधे मध्यमवर्ग की सेविंग बढ़ेगी, उनके जीवन स्तर में सुधार होगा. बजट में चार वर्गों को प्रमुखता देते हुए विकास का रोड मैप तैयार किया गया है. "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" इसी मंत्र के साथ हम आगे बढ़ेंगे.
भारतीय किसान संघ के सह प्रांत प्रचार प्रमुख व दौसा जिला प्रभारी डॉ. लोकेश कुमार चंदेल ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए केसीसी की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने पर किसान स्वागत करता है. पीएम धन धान्य कृषि योजना देश के 100 जिलों में शुरू करना अच्छा कार्य है.
इससे किसानों को संबल मिलेगा. डेयरी-मछली पालन के लिए 5 लाख का लोन आर्थिक संबल प्रदान करेगा. कपास उत्पादन के लिए 5 साल की कार्य योजना बनाई जाएगी और प्रोडक्शन मार्केटिंग में ध्यान रखा जाना भी अच्छा कदम है.