Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ से संगम में स्नान कर लौट रहे राजस्थान के श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस में भीषण आग लग गई. हादसा शुक्रवार देर रात हुआ. हादसे में एक श्रद्धालु जिंदा जल गया, जबकि 51 यात्रियों ने बस कूदकर अपनी जान बचाई ली. हादसे में 6 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: एक बार फिर करवट लेगा मौसम, सर्दी जाते-जाते देगी झटका!
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन 41/200 के पास यह भयानक हादसा हुआ. प्रयागराज महाकुंभ से लौटते समय रात के समय सभी यात्री सो रहे थे. तभी अचानक बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. बस चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस को तुरंत रोका और यात्रियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया.
अधिकतर यात्री मूंडवा से ही महाकुंभ गए थे. मूंडवा थाना इंचार्ज सुमन बुंदेला ने बताया कि श्रीश्याम ट्रैवल्स की ये बस मूंडवा से श्रद्धालुओं को लेकर महाकुंभ के करीब 10 चक्कर लगा चुकी थी. इस ट्रैवल कंपनी का नियमित रूट प्रयागराज महाकुंभ स्नान, अयोध्या दर्शन और मथुरा दर्शन का है. इस बार भी अधिकतर यात्री मूंडवा से ही महाकुंभ गए थे.
ADM चंपालाल जीनगर ने जानकारी दी कि फिरोजाबाद प्रशासन से सूचना मिलने पर स्थानीय स्तर पर जानकारी इकठ्ठा की गई. हादसे में करीब 6 लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि अन्य यात्री सुरक्षित हैं. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे फिरोजाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं.
पड़ोसी सुरेश कुमार ने बताया कि बस 9 फरवरी को मूंडवा से प्रयागराज के लिए निकली थी. महाकुंभ स्नान के बाद यात्री अयोध्या दर्शन और सरयू स्नान करने गए थे. वहीं से वापस लौट रहे थे. पवन शर्मा रेडिमेड कपड़ों की दुकान पर सेल्समैन का काम करता था.
वह अविवाहित था और चार भाईयों में सबसे छोटा था, उसके पिता ओमप्रकाश काफी समय से बीमार हैं. एक भाई कपिल शर्मा बिजली विभाग में LDC है. दूसरा भाई गजेंद्र शर्मा सरकारी स्कूल में टीचर है. तीसरा भाई उमेश शर्मा प्राइवेट टीचर है.