Masoom Sharma live show: राजस्थान के जयपुर जिले में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का लाइव शो पुलिस ने रोक दिया. मासूम शर्मा के गानों को लेकर जयपुर में खूब बवाल हुआ. हरियाणा सरकार ने सिंगर मासूम शर्मा के कई गानों को बैन किया है. वहीं अब राजस्थान में भी मासूम शर्मा के गाने को लेकर बवाल देखने को मिला.
यह भी पढ़ें- Bhankrota Flyover: भांकरोटा फ्लाईओवर ट्रैफिक चालू, जयपुर के लोगों की खुली किस्मत
मासूम शर्मा का जयपुर में लाइव शो था, मासूम लाइव शो कर रहे थे, तभी सांगानेर के ACP विनोद शर्मा स्टेज पर चढ़ गए और सिंगर का शो रुकवा दिया. इस दौरान कुछ शोर-शराबा भी हुआ. जानकारी देते हुए ACP विनोद शर्मा ने बताया कि 23 मार्च को जयपुर के SKIT कॉलेज में मासूम शर्मा का लाइव शो चल रहा था.
रात में 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर रोक है. इसके बावजूद भी 10 बजे के बाद डीजे बजाकर प्रोग्राम हो रहा था. इसकी सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद जाकर शो रुकवाकर डीजे बंद करवाया. हालांकि इस संबंध में कोई FIR दर्ज नहीं हुई है. मासूम शर्मा ने शो में 'तेरे मीठे-मीठे बात तेरी साची लागे' जैसे हरियाणवी गाने गाए.
इसके बाद वहां जमा फैंस ने मासूम शर्मा से 'एक खटोला जेल के भीतर, एक खटोला जेल के बाहर' गाना गाने की फरमाइश की. इस पर मासूम शर्मा ने कहा कि म्हारे हरियाणा में तो ये गाने बैन हो रहे हैं, यहां पता नहीं क्या सिस्टम है.
इसके बाद मासूम शर्मा ने पहले बिना म्यूजिक 'एक खटोला जेल के भीतर, एक खटोला जेल के बाहर' गाना गया. इसके बाद उन्होंने इसे म्यूजिक पर गाना शुरू कर दिया. जिह सुनते ही मौके पर तैनात पुलिसकर्मी स्टेज पर आ गए और शो रुकवा दिया.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!