trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12641268
Home >>जयपुर

Rajasthan News: एसआई पेपर लीक प्रकरण में नया मोड़, RPSC चेयरमैन और SOG के एडीजी से होंगे सवाल जवाब

Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट में पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती-2021 पेपर लीक प्रकरण में एसओजी के एडीजी आज कोर्ट में पेश होंगे.

Advertisement
Rajasthan News: एसआई पेपर लीक प्रकरण में नया मोड़, RPSC चेयरमैन और SOG के एडीजी से होंगे सवाल जवाब
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 11, 2025, 09:24 AM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट में पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती-2021 पेपर लीक प्रकरण में प्रकरण के एसओजी के एडीजी आज व्यक्तिश पेश होंगे. जबकि आरपीएससी के चेयरमैन वीसी के जरिए अदालत से जुड़ेंगे. जस्टिस समीर जैन ने दोनों अधिकारियों को तलब किया है.

दूसरी ओर मामले में ईडी की भी एंट्री हो गई है. मामले में न्याय मित्र बनाए गए एएसजी आरडी रस्तोगी ने इस तथ्य की जानकारी अदालत को देते हुए न्याय मित्र के तौर पर बने रहने में अपनी असमर्थता जताई है. मामले में राज्य सरकार अब तक दोषी पाए गए ट्रेनिंग एसआई अधिकारियों को बर्खास्त करना चाहती है, लेकिन अदालत के यथा स्थिति के आदेश के चलते नहीं कर पा रही है.

इसके लिए राज्य सरकार में हाईकोर्ट में भी प्रार्थना पत्र पेश किया था. जिस पर जस्टिस समीर जैन ने उन्हें बर्खास्त किए जाने वाले अधिकारियों के नाम की जानकारी देने को कहा है. मामले में आज 2 बजे से सुनवाई की जाएगी.

राजस्थान हाईकोर्ट में एसआई भर्ती परीक्षा से जुड़े अलग-अलग मामलों में सुनवाई हो रही है, जबकि बजट सत्र के दौरान संसद में भी राजस्थान एसआई भर्ती रद्द करने की मांग उठाई गई है . यह मामला एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक से जुड़ा है, जिसमें कई उच्च अधिकारियों पर आरोप हैं.

Read More
{}{}