Rising Rajasthan: राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0 में क्या खास होगा? मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में आज 31 मार्च को ‘राइजिंग राजस्थान’ इम्पैक्ट 1.0 का आयोजन हो रहा है. इस दिन को निवेश उत्सव के रूप में सरकार मनाएगी. ‘राइजिंग राजस्थान’ इम्पैक्ट 1.0 में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट 2024 के तहत किए गए.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: 5 महीने की जुड़वा बच्चियों के हत्यारे पिता का पुलिस ने निकाला जुलूस
एमओयू के क्रियान्वयन में प्रगति हुई और धरातल पर उतारने के बारे में जानकारी दी जाएगी. ‘राइजिंग राजस्थान’ इम्पैक्ट 1.0 भारत में आयोजित होने वाला है. अपनी तरह का पहला आयोजन है जिसमें राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 की है.
घोषणा से लेकर अब तक किए गए एमओयू के कार्यान्वयन और निवेशकों का भरोसा जताने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए. प्रमुख कदमों के बारे में चर्चा की जाएगी. इसके अलावा अब तक निष्पादित किए गए या निष्पादन की प्रक्रिया में आ चुके निवेश प्रस्तावों की भी जानकारी दी जाएगी.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस साल 11 और 12 दिसंबर को ‘राइजिंग राजस्थान’ पार्टनरशिप कॉन्क्लेव 2025 आयोजित करने की भी घोषणा करेंगे. इसका आधिकारिक लोगो आज लॉन्च करेंगे. ‘राइजिंग राजस्थान’ पार्टनरशिप कॉन्क्लेव सरकार और उद्योग व कारोबार जगत के बीच तालमेल को और सुदृढ़ बनाने पर केंद्रित होगा.
"आइडियाज एंड इम्पैक्ट" थीम के अंतर्गत यह कॉन्क्लेव नए और अभिनव विचारों को कार्रवाई योग्य नीतियों में बदलने, सरकार-उद्योग जगत की आपसी साझेदारी को मजबूत करने, वैश्विक निवेश परिदृश्य में राजस्थान को अग्रणी बनाने पर फोकस करेगा. राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0 में मुख्यमंत्री उन निवेशकों को सम्मानित करेंगे, जिनके निवेश प्रस्तावों पर उल्लेखनीय प्रगति हुई है और धरातल पर काम शुरू हो गया है.
मुख्यमंत्री ‘राइजिंग राजस्थान’ इम्पैक्ट 1.0 के दौरान 3 नई नीतियों को लॉन्च करेंगे. राजस्थान लॉजिस्टिक्स पॉलिसी 2025, राजस्थान टेक्सटाइल एंड एपैरल पॉलिसी 2025 और राजस्थान डेटा सेंटर पॉलिसी 2025 को जारी करेंगे. इन नीतियों का उद्देश्य राज्य को लॉजिस्टिक्स, कपड़ा और परिधान तथा डिजिटल और संचार प्रौद्योगिकी का केंद्र बनाना है.
मुख्यमंत्री निवेशकों के लिए एक इन्वेस्टर इंटरफेस मोबाइल ऐप का भी शुभारंभ करेंगे. इस ऐप के माध्यम से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत एमओयू करने वाले निवेशक अपने निवेश प्रस्ताव की प्रगति को ट्रैक कर सकेंगे. निवेशक इंटरफेस का वेबसाइट संस्करण पहले से ही सक्रिय है और इसे इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था.
चुनिंदा निवेशक राजस्थान में निवेश के अपने अनुभव भी साझा करेंगे. बताएंगे कि राज्य सरकार के विभिन्न नीतिगत उपायों और विभागों में पारदर्शी कार्यान्वयन प्रक्रियाओं के माध्यम से किस तरह से एमओयू को तेजी से धरातल पर उतारने में उन्हें सरकार से मदद मिल रही है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कुछ ऐसे प्रमुख निवेशकों को सम्मानित भी करेंगे, जिनकी परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है.
राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0 में मुख्यमंत्री के अलावा उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, उद्योग और वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, उद्योग और वाणिज्य राज्यमंत्री के.के. बिश्नोई, मुख्य सचिव सुधांश पंत अन्य सरकारी विभागों के प्रमुख सचिव और सचिवों के साथ ही राजस्थान सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!