trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12405740
Home >>जयपुर

Rajasthan News : राजस्थान में महिला के हाथ-पैर बांधकर पीटा, सांचौर की वीडियो हो रही वायरल

Rajasthan News : राजस्थान के सांचौर जिले की एक वीडियो खूब वायरल हो रही है. जिसमें एक व्यक्ति एक महिला को बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है, और महिला के हाथ-पैर बंधे हुए हैं.    

Advertisement
rajasthan news
Shiv Govind Mishra|Updated: Aug 29, 2024, 05:10 PM IST
Share

Rajasthan News : राजस्थान के सांचौर जिले के बागोड़ा थाना क्षेत्र के नरसाणा गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला को बुरी तरह से प्रताड़ित करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला को बांधकर बेरहमी से पीटा जा रहा है.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बागोड़ा थाने के थानाधिकारी अरुण कुमार ने मामले पर संज्ञान लिया. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हो गई है और पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है. फिलहाल पूरे मामले की तहकीकात जारी है, और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके. अभी तक घटना के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

क्या दिख रहा है वीडियो में?

दरअसल, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें साफ देखा जा सकता है, कि एक औरत बंधी हुई है, और एक व्यक्ति उसे पीट रहा है. जानकारी के अनुसार यह वीडियो सांचौर जिले के बागोड़ा थाना क्षेत्र के नरसाणा गांव का बताया जा रहा है. लोग इस वीडियो को लगातार तेजी से वायरल कर रहे हैं.

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"2405685","source":"Bureau","author":"","title":"चीखती रही महिला, रस्सी से बांध बेरहमी से पीटता रहा शख्स... रोंगटे खड़े कर देगा Video","timestamp":"2024-08-29 16:52:32","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Rajasthan, Jalore Crime: राजस्थान के जालोर-सांचौर के बागोड़ा क्षेत्र का एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, बागोड़ा क्षेत्र में महिला को रस्सी से बांधकर बेरहमी से मारने-पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में देख सकते हैं कैसे महिला को रस्सी से बांध उसे बेरहमी से पीटा जा रहा है, देखें वीडियो

\n","playTime":"PT2M21S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_RAJASTHAN/jaloreviralvideo.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/video/jalore-crime-video-of-woman-being-brutally-beaten-up-in-sanchore-goes-viral/2405685","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2024/08/29/3180145-crime-video.jpg?itok=qbF4BXEb","section_url":""}
{}