Rajasthan News : राजस्थान के सांचौर जिले के बागोड़ा थाना क्षेत्र के नरसाणा गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला को बुरी तरह से प्रताड़ित करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला को बांधकर बेरहमी से पीटा जा रहा है.
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बागोड़ा थाने के थानाधिकारी अरुण कुमार ने मामले पर संज्ञान लिया. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हो गई है और पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है. फिलहाल पूरे मामले की तहकीकात जारी है, और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके. अभी तक घटना के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
क्या दिख रहा है वीडियो में?
दरअसल, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें साफ देखा जा सकता है, कि एक औरत बंधी हुई है, और एक व्यक्ति उसे पीट रहा है. जानकारी के अनुसार यह वीडियो सांचौर जिले के बागोड़ा थाना क्षेत्र के नरसाणा गांव का बताया जा रहा है. लोग इस वीडियो को लगातार तेजी से वायरल कर रहे हैं.