trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12556121
Home >>जयपुर

Rajasthan News: भजनलाल सरकार के एक साल, 5 दिनों तक चलेंगे जश्न के कार्यक्रम, नव चयनित कार्मिकों को मिले नियुक्ति पत्र

Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल सरकार के एक साल के कार्यकाल का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. अगले 5 दिन तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन टोंक सहित पूरे प्रदेश में होगा.   

Advertisement
Rajasthan News: भजनलाल सरकार के एक साल, 5 दिनों तक चलेंगे जश्न के कार्यक्रम, नव चयनित कार्मिकों को मिले नियुक्ति पत्र
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 13, 2024, 09:32 AM IST
Share

Rajasthan Farmers News: राजस्थान में भजनलाल सरकार के एक साल के कार्यकाल का जश्न बढ़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. अगले 5 दिन तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन टोंक सहित पूरे प्रदेश में होगा. राज्य सरकार के एक साल पूरा होने पर 12 से 17 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. आज सुबह 8 बजे से होगी रन फॉर विकसित राजस्थान से शुरुआत की .

रन फॉर विकसित राजस्थान के तहत विवेकानंद सर्किल, गांधी खेल मैदान से शुरू होकर रोडवेज डिपो चौराहा, नेहरू पार्क होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठी नातमाम तक पहुंची. इसके बाद युवा एवं रोजगार उत्सव का आयोजन कृषि ऑडिटोरियम में किया गया. जिसमें विधायक राजेंद्र गुर्जर, जिला कलेक्टर डॉ सौम्या झा सहित अधिकारी मौजूद रहे. जहां नव चयनित कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए.

इस दौरान विधायक राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की एक साल की सरकार में बेरोजगार युवाओं कै सपनों को पंख लगे हैं. जल्द ही हमारी सरकार और नौकरियां देकर रोजगार देगी. वहीं टोंक जिले के विकास में भी कोई कमी नहीं आएगी.

युवा एवं रोजगार उत्सव के नोडल प्रभारी एवं सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार यादव ने बताया कि आज राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र एवं वेलकम किट प्रदान किए गए. सीएमएचओ ने बताया कि जिले में 392 नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए . इनमें 337 चिकित्सा विभाग, 16 कृषि विभाग, 15 शिक्षा विभाग, 16 आयुर्वेद विभाग, 8 यूनानी विभाग के नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे.

इसके साथ ही, शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं को टैबलेट एवं साइकिल का वितरण किए गए.
कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत शुक्रवार, 13 दिसंबर को सुबह 11 बजे कृषि ऑडिटोरियम में ही किसान सम्मेलन का आयोजन होगा. 

 

 

 

 

इस दौरान मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की द्वितीय किश्त जारी करने, किसानों को फव्वारा संयंत्रों की स्थापना के लिए अनुदान राशि का हस्तांतरण, फार्म पौंड, पाइप लाइन, तारबंदी, वर्मी कम्पोस्ट, कृषकों को कृषि यंत्रों एवं जैविक खाद के लिए अनुदान, सौर ऊर्जा पंपों की स्वीकृतियां, गोदाम निर्माण, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, पशुपालकों के लिए 5 रुपए प्रति लीटर अनुदान डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण, डेयरी बूथ का आवंटन आदि कार्य किए जाएंगे. 

कृषि ऑडिटोरियम परिसर में शनिवार, 14 दिसंबर को राज्य सरकार के विकास कार्यों से संबंधित जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा. साथ ही, जिला विकास पुस्तिका का विमोचन तथा प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा. वहीं महिला सम्मेलन के तहत लखपति दीदी का सम्मान, स्वयं सहायता समूहों को राशि का हस्तांतरण, राज सखी पोर्टल का शुभारंभ, नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत अनुदान आंगनबाड़ी केंद्रों पर दूध के लिए मुख्यमंत्री अमृत आहार की शुरुआत, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत राशि का हस्तांतरण, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत प्रथम किश्त का हस्तांतरण, बालिकाओं को स्कूटी वितरण आदि आयोजन होंगे.

रविवार, 15 दिसंबर को अंत्योदय सेवा शिविर आयोजित कर दिव्यांगों को स्कूटी, कृत्रिम उपकरण, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ, निर्माण श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत राशि का हस्तांतरण, मुख्यमंत्री स्व निधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर को ऋण की स्वीकृति, स्वास्थ्य आपके द्वार अभियान सहित विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा. 

इसी दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जाएगा. इसके बाद 17 दिसंबर को ईआरसीपी संशोधित पीकेसी के शिलान्यास प्रथम चरण का सहित प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक आयुष्मान मॉडल सीएचसी, वन मित्रों के द्वारा पौधों की देखरेख सहित विभिन्न कार्यक्रमों का राज्य स्तर से शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाएगा.

Read More
{}{}