trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12541071
Home >>जयपुर

Panchayat Chunav: बड़ी खबर.. CM भजनलाल शर्मा से मुलाकात के बाद सरपंचों का आंदोलन टला! जयपुर कूच नहीं करेंगे

Rajasthan Panchayat Chnav: बड़ी खबर! CM भजनलाल शर्मा से मुलाकात के बाद सरपंचों का आंदोलन फिलहाल टल गया है. सरपंचों ने जयपुर कूच करने का फैसला टाल दिया है.

Advertisement
rajasthan panchayat chunav 2025
rajasthan panchayat chunav 2025
Harshul Mehra|Updated: Dec 02, 2024, 11:03 PM IST
Share

Rajasthan Panchayat chunav 2025: राजस्थान में गांव की सरकार का जयपुर कूच स्थगित हो गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस मुलाकात के बाद में आंदोलन को 22 दिसंबर तक स्थगित कर दिया है. 

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि सरपंचों के हितों में सरकार निर्णय लेगी. पहले सरपंचों को 6 दिसंबर को जयपुर कूच का ऐलान किया था,लेकिन अब मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद स्थगित कर दिया है.

इसके अलावा जयपुर में सरपंचों का महापड़ाव और अनशन भी नहीं होगा. 

मंत्री सुमित गोदारा और विधायक शत्रुघ्न गौतम ने मध्यस्थता की. सरपंच चाहते है कि कार्यकाल खत्म होने तक प्रशासन ना लगाया जाए,बल्कि कमेटी बनाकर सरपंचों को चेयरमैन बनाया जाए. इसको लेकर सरकार कानून राय ले रही है.

राजस्थान पंचायत चुनाव अपडेट 

बता दें कि मदन दिलावर ने एक बार फिर से पंचायत चुनाव का फैसला मदन दिलावर ने कैबिनेट पर छोड़ा. सबसे खास बात ये है कि आंदोलन के लिए सरपंचों के दोनों संगठन एक हो गए हैं.पहले सरपंच राष्ट्रीय सरपंच संघ और सरपंच संघ में बंटे हुए थे.

चुनाव के साथ साथ सरपंचों की डिमांड है कि पंचायतों का फंड जल्द जारी किया जाए. गांव की सरकार ने साफ कर दिया है कि प्रशासक किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

राजस्थान में गांव की सरकार इन दिनों पंचायत चुनाव की वजह से ''प्रेशर पॉलिटिक्स'' का सहारा ले रही है. राजस्थान में 40 प्रतिशत पंचायतों का कार्यकाल जनवरी में पूरा हो रहा है. इसी कारण सरपंचों को आशंका है कि निकायों की तरह पंचायतों में भी प्रशासक लगाकर उनके हाथ से कुर्सी छीन ली जाएगी. 

अपनी मांग को लेकर सरपंच ग्रामीण विकास मंत्री किरोड़ीलाल मीणा से मुलाकात कर चुके है. इसी बीच सरकार की तैयारियों के बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने जनवरी में पंचायत चुनाव करवाने की तैयारी शुरू कर दी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए वोटर लिस्ट अपडेट करने के लिए प्रगणक नियुक्त करने को कहा है. 

Read More
{}{}