trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12685514
Home >>जयपुर

Rajasthan News: जरूरी खबर! राजस्थान में 2 दिन नहीं बनेंगे बर्थ-डेथ और मैरिज सर्टिफिकेट, जानें वजह

Rajasthan News: खबर जन्म-मृत्यु या विवाह प्रमाण पत्र बनवाने वाले लोगों के लिए हैं. 20 और 21 मार्च को पहचान पोर्टल से जन्म, मृत्यु और विवाह पंजीयन से संबंधित काम बंद रहेंगे और प्रमाण पत्र जारी नहीं होंगे. 2013 से आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के सर्वर पर चल रहे पहचान पोर्टल को अब भामाशाह स्टेट डाटा सेंटर (BSDC) पर माइग्रेट किया जा रहा है, ताकि बार-बार सर्वर ठप्प होने की समस्या से निजात मिल सके.

Advertisement
Symbolic Image
Symbolic Image
Deepak Goyal|Updated: Mar 18, 2025, 11:31 PM IST
Share

Rajasthan News: जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज समेत प्रदेश के तमाम नगरीय निकायों और जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) में जन्म-मृत्यु और विवाह के रजिस्ट्रेशन (प्रमाण पत्र बनवाने) का काम करवाने वालों के लिए जरूरी खबर है. पूरे प्रदेश में दो दिन 20 और 21 मार्च को ये काम बंद रहेगा, इस कारण दो दिन में 24 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हो सकते है. वर्तमान में संचालित ऑनलाइन पोर्टल के तकनीकी अपग्रेडेशन के चलते आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय की ओर से इस काम को दो दिन बंद रखने का आदेश जारी किया है. इसके कारण न केवल नए रजिस्ट्रेशन बंद रहेंगे, बल्कि जिन लोगों का पुराना रजिस्ट्रेशन (प्रमाण पत्र बन चुका है) है उसकी दूसरी प्रति (कॉपी) भी नहीं निकाली जाएगी.

आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय में मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) विनेश सिंघवी ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश की सभी नगरीय निकायों में जन्म-मृत्यु और विवाह का रजिस्ट्रेशन का काम पहचान पोर्टल पर होता है. सरकार अब इस पोर्टल को भामाशाह स्टेट डाटा सेंटर पर माइग्रेट करने जा रही है. इससे माइग्रेट करने के लिए दो दिन (20 और 21 मार्च) का समय लगेगा, जिसके कारण पूरे प्रदेश में दो दिन तक जन्म-मृत्यु और विवाह रजिस्ट्रेशन और प्रमाण पत्र जारी करने से संबंधित काम बंद रहेंगे. ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को रजिस्ट्रेशन से संबंधित काम 20-21 मार्च को है तो वह अपना रजिस्ट्रेशन से संबंधित काम 20 मार्च से पहले करवा लें, ताकि उन्हें दो दिन परेशान न होना पड़े.

आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान में पहचान पोर्टल पर हर रोज 12 से 13 हजार के बीच जन्म-मृत्यु और विवाह के रजिस्ट्रेशन के आवेदन आते है. इस तरह दो दिन में 24 हजार से ज्यादा लोग इस काम से प्रभावित हो सकते है. मुख्य रजिस्ट्रार विनेश सिंघवी ने बताया कि वर्तमान में पूरे प्रदेशभर के 3.70 करोड़ से ज्यादा लोगों के जन्म-मृत्यु और विवाह रजिस्ट्रेशन का डाटा पहचान पोर्टल पर अपलोड हो चुका है और ये काम साल 2013-14 से शुरू किया गया था. करीब 12 साल पुराने इस सर्वर पर काफी डेटा जुड़ गया है और पोर्टल में कई नई सुविधाएं भी जोड़ी गई है और भविष्य में यह डाटा ओर अधिक बढ़ेगा. इस स्थिति को देखते हुए पहचान पोर्टल को भामाशाह स्टेट डाटा सेंटर (BSDC) पर माइग्रेट किया जा रहा है.

बहरहाल, बार-बार सर्वर के चलते बर्थ-डेथ और मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने वालों कई बार दिक्कतों का सामना करना पडता था, लेकिन अब पहचान पोर्टल को भामाशाह स्टेट डाटा सेंटर में माइग्रेट करने से सर्वर ठप होने जैसी समस्या नहीं होगी. साथ में स्पीडली काम होगा. उम्मीद है कि दो दिन में पूरा माइग्रेट का काम पूरा होने के बाद लोगों को आसानी से बर्थ-डेथ और मैरिज सर्टिफिकेट मिल सकेंगे.

ये भी पढ़ें- धर्मांतरण का खौफनाक खेल! हिंदू बनकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया, होटल में बुला... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}